
महिलाओं ने नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
व्यापारीयो ने बाजार बंद कर किया विरोध जाहिर
भास्कर समाचार सेवा
वृंदावन । कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन में स्थित ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर पर जन्माष्टमी के मौके पर हुए हादसे के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के लिए कॉरिडोर निर्माण की परियोजना तैयार की है। जिसके बाद से कॉरिडोर निर्माण को लेकर वृंदावन वासियों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। आए दिन मथुरा के प्रशासनिक अधिकारियों और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ वृंदावन वासी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वही रविवार को कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन की माताओं बहनों ने बांके बिहारी मंदिर के चबूतरे पर पहुंचकर अपना विरोध व्यक्त किया। वही कॉरिडोर निर्माण को लेकर भारी रोष जताया। वही बांके बिहारी मंदिर मार्केट के व्यापारियों ने दुकान बंद कर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आपको बताते चलें कि बांके बिहारी मार्केट के व्यापारियों के द्वारा कई दिनों से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। सर्वप्रथम व्यापारियों ने अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। वहीं व्यापारियों ने मानव श्रंखला और विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकालकर सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया था।
