” शिक्षा एक संकल्प मेले” का आयोजन संपन्न,


68 चयनित आकांक्षी विकास खंडों में जनपद से विकास क्षेत्र नजीबाबाद का चयन
भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद। नीति आयोग भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के 68 चयनित आकांक्षी विकास खंडों में जनपद से विकास क्षेत्र नजीबाबाद का चयन किया गया है। उपर्युक्त चयनित विकास खंड के मुख्य परफार्मेंस इण्डिकेटर्स में उन्नयन हेतु किये जा रहे प्रयासों को एक सुनिश्चित दिशा देने के उद्देश्य से नीति आयोग द्वारा आकांक्षात्मक विकास खंड में संकल्प सप्ताह – सबकी आकांक्षाएं – सबका विकास कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा एक संकल्प मेले का आयोजन किया गया है। मेले में निम्नलिखित प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।पेंटिंग,निबंध,बालिका शिक्षा,डिजिटल लिटरेसी,लघु नाटिका,अभिभावकों को शासन की नीतियों को बताना,निपुण भारत मिशन,तिथि भोजन,किचन गार्डन,एको क्लब,भाषण प्रतियोगिता, टी. एल. एम.स्टॉल इत्यादि।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीन गौतम ए०आर०पी०नजीबाबाद ने की।मेले में लक्ष्मी,रेमी सिंह,हेमेंद्र सिंह राणा, राहुल प्रताप सिंह, राखी रानी, सरताज, ललित कुमार चौहान, मनोज कुमार, नाज़िम अली, डाक्टर शहला अन्जुम,शवेता माहेश्वरी, नन्दिनी बंसल,जुगनेश भाजपा मंडल अध्यक्ष, नज़ाकत ग्राम प्रधान गाज़ीपुर कुतुब, आदि मौजूद रहे। संचालन तनवीर अहमद और हेमेंद्र सिंह राणा ने संयुक्त रूप से किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें