
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।विवेक आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज में विश्व कैंसर दिवस पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर विवेक काॅलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंसेज एण्ड हाॅस्पिटल, बिजनौर में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी के प्रथम दिन मुख्यवक्ता के रूप में प्राचार्य वैद्य संदीप अग्रवाल ने कैंसर रोग के मुख्य निदान एवं चिकित्सा पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने अपने जीवन के अनुभव कैंसर रोगियों के सम्बन्ध में विद्यार्थीयों को साझा करते हुए बताया कि मूंग की दाल का पानी, मांस रस व प्रियंगु, लोध्र जैसी औषधीय पौधों का विभिन्न प्रकार के अंगो से जुडे कैंसर रोग में चमत्कारी प्रभाव डालते है। उन्होने कैंसर की बीमारी में प्रयोग की जाने वाली औषधियों पर विस्तृत चर्चा की ।
इस अवसर पर प्रोफेसर डाॅ0 राजीव लोचन दास ने बताया की द्वन्द्वात्मक प्रकृति एवं मनुष्य का ही एक प्रतिबिंब कोशिकाओं के रूप में उसके अन्दर एक विपरीत परिधान का निर्माण करता है, इन दोनों को कर्क रोग के मुख्य कारण के रूप में बताया तथा कारणों के साथ-साथ चिकित्सा बताते हुये संगोष्ठी का समापन किया। उन्होने चिकित्सा में विभिन्न प्रकार के पौटिक आहार पर प्रकाश डालते हुये रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उपाय बताये, योग प्राणायाम एवं अतः प्राकृृति विधियों का भी विस्तार से वर्णन किया वैज्ञानिक दृटिकोण के साथ-साथ दैव्यपक्ष का भी अवलोकन किया गया।
संगोष्ठी का संचालन डाॅ0 सुजीत कुमार ने किया। इस दौरान आयुर्वेदिक काॅलेज के सभी छात्र/छात्रायें व शिक्षक एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।