पूर्व पीएम के जन्मदिवस पर किया कृषि मेले व प्रदर्शनी का आयोजन

भास्कर समाचार सेवा
मुजफ्फरनगर। सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर सुशासन कार्यशाला एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर शुक्रवार को किसान सम्मान दिवस कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का नुमाईश ग्राउंड में आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ अतिथि राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल एवम मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, व भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत राष्ट्रीय प्रवक्ता व जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह द्वारा फीता काटकर मेले का अवलोकन एवं द्वीप प्रजव्लित कर मेले का शुभारम्भ किया गया।
किसान सम्मान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने जिला प्रशासन एवं किसान भाइयों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि किसानों को पानी विद्युत खाद बीज आदि समस्याएं आती थी जिनका मेरे द्वारा कम साधन होने के बावजूद निस्तारण कराया जाता है। कृषि का देश में बहुत बड़ा योगदान है कृषि ही मात्र एक आजीविका का साधन है। बच्चों को शिक्षित अवश्य बनाएं खासकर बच्चियों को स्कूल अवश्य भेजा जाए और शिक्षा ग्रहण कराएं ताकि वह बच्चे पढ़ लिखकर आपके परिवार का नाम रोशन करें। आत्मा योजना द्वारा कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित क्षेत्र में जनपद स्तर पर पुरस्कार प्रथम को 7 हजार द्वितीय को 5 हजार तथा विकास खण्ड स्तर पर अधिक उत्पादन प्राप्त करने वाले कृषक को 2 हजार रु0 देने का प्रावधान है। किसान सम्मान दिवस के अवसर पर कृषि के जनपद स्तर पर तीन प्रथम पुरस्कार, तीन द्वितीय पुरस्कार तथा विकास खण्ड स्तर पर 27 कृषको को सम्मानित किया। 9 कृषको सॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विकास खण्डो के ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित फारम मशीनरी बैक के लाभार्थी कृषको को यन्त्र एवं टैक्टर की चाबी देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर कहा कि यह हर्ष की बात है कि लगातार किसान भाइयों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है गत वर्ष की भांति इस वर्ष डीएपी खाद-बीज की उपलब्धता सुचारु रुप से है। खाद की समस्या किसानों को नहीं होगी। कार्यक्रम का संचालन उप निदेशक आर0पी0 सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी सम्बन्धित अधिकारी एवं कृषि से सम्बन्धित विभागो के साथ-साथ कृषि निवेश आपूर्ति कर्ता कृषि उत्पाद संगठन उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन