कुशवाहा समाज की एक बैठक का आयोजन


भास्कर समाचार सेवा नजीबाबाद।बिजनौर
खैरूल्लापुर गांव की कछियाना बस्ती कुशवाहा धर्मशाला में कुशवाहा समाज के अध्यक्ष रणवीर सिंह निराला की अध्यक्षता व विष्णु सिंह के संचालन में एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में उपस्थित समाज के प्रत्येक व्यक्ति से समाज के प्रति उनकी राय गांव में किसी प्रकार की हो रही समस्या की जानकारी ली समाज व गांव की छोटी बड़ी सभी प्रकार की समस्या जैसे बिजली सड़कें पानी शौचालय बुजुर्ग और पात्र लाभार्थी बस्ती में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई इत्यादि की सुनवाई की गई और समस्याओं से अवगत होकर संबंधित अधिकारी ग्राम प्रधान सहित ग्राम पंचायत सेक्रेटरी वीडियो पंचायत एडियो समाज कल्याण अधिकारी से बात करते हुए समस्याओं का निस्तारण कराने का प्रयास किया समाज के अध्यक्ष रणवीर सिंह निराला ने कहा हम श्री भगवान राम के वंशज हैं हमें हिंद महासागर पर बने श्री रामसेतु में लगे हुए पत्थरों की तरह एकजुट होकर अपने समाज की एकजुटता का परिचय देना है अगर हम एकजुट रहेंगे तो समाज का बड़े से बड़ा सपना पूरा कर सकते हैं बैठक में पवन कुमार विजयपाल दयानंद परशुराम विष्णु सिंह धीरज कुमार जितेश दीपक राहुल रविंदर सुनील धर्मवीर सोनू आकाश अकांशु अभिषेक राजेश बिट्टू तेजपाल दौलतराम प्रवीण भविराम गौतम ओमवीर पंकज गौरव शिवम अमन मयंक तरुण सहित सैकड़ों कुशवाहा समाज के लोग उपस्थित रहे

हमें हिंद महासागर पर बने श्री रामसेतु में लगे हुए पत्थरों की तरह एकजुट होकर अपने समाज की एकजुटता का परिचय देना है: रणवीर सिंह निराला
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।नजीबाबाद के खैरूल्लापुर गांव की कछियाना बस्ती कुशवाहा धर्मशाला में कुशवाहा समाज के अध्यक्ष रणवीर सिंह निराला की अध्यक्षता व विष्णु सिंह के संचालन में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित समाज के प्रत्येक व्यक्ति से समाज के प्रति उनकी राय गांव में किसी प्रकार की हो रही समस्या के निराकरण के संबंध में ली। समाज व गांव की छोटी बड़ी सभी प्रकार की समस्या जैसे बिजली, सड़कें, पानी, शौचालय, बुजुर्ग और पात्र लाभार्थी, बस्ती में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई इत्यादि की सुनवाई की गई और समस्याओं से अवगत होकर संबंधित अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित ग्राम पंचायत सेक्रेटरी, एडीओ पंचायत, समाज कल्याण अधिकारी से बात करते हुए समस्याओं का निस्तारण कराने का प्रयास किया। समाज के अध्यक्ष रणवीर सिंह निराला ने कहा हम श्री भगवान राम के वंशज हैं हमें हिंद महासागर पर बने श्री रामसेतु में लगे हुए पत्थरों की तरह एकजुट होकर अपने समाज की एकजुटता का परिचय देना है। अगर हम एकजुट रहेंगे तो समाज का बड़े से बड़ा सपना पूरा कर सकते हैं।
बैठक में पवन कुमार, विजयपाल, दयानंद, परशुराम, विष्णु सिंह, धीरज कुमार, जितेश, दीपक, राहुल, रविंदर, सुनील, धर्मवीर, सोनू, आकाश, अकांशु, अभिषेक, राजेश, बिट्टू, तेजपाल, दौलतराम, प्रवीण, भविराम गौतम, ओमवीर, पंकज, गौरव, शिवम, अमन, मयंक, तरुण सहित सैकड़ों कुशवाहा समाज के लोग उपस्थित रहे।