
दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन् । भास्कर समाचार सेवा नजीबाबाद साहू जैन डिग्री कॉलेज नजीबाबाद में दो दिवसीय खेलकूद के आज (प्रथम) दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया! चक्का फेंक छात्र प्रतियोगिता में राहुल ने( प्रथम) अर्जुन ने (द्वितीय ) व शैलेश ने (तृतीय )स्थान प्राप्त किया !वही चक्का फेक छात्रा वर्ग में सलोनी ने( प्रथम,..) अंकिता ने (द्वितीय) स्थान तथा चारु ने (तृतीय )स्थान प्राप्त किया। वहीं 400 मीटर दौड़ छात्र प्रतियोगिता में राहुल ने( प्रथम )स्थान ,तरुण ने( द्वितीय) स्थान , अक्षय ने (तृतीय) स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ छात्रा प्रतियोगिता में सोनम ने (प्रथम) ,तनु प्रिया ने (द्वितीय) व अक्षय ने( तृतीय )स्थान प्राप्त किया!800 मीटर दौड़ छात्र प्रतियोगिता में जितेंद्र ने( प्रथम( सौरभ ने (द्वितीय) स्थान , अक्षय ने!( तृतीय) स्थान प्राप्त किया। वहीं 800 मीटर छात्रा दौड़ में तनु ने प्रथम स्थान, शालू पाल ने (द्वितीय )स्थान, अंकेश ने ( तृतीय (स्थान प्राप्त किया! पंद्रह सौ 1500/मीटर छात्रा प्रतियोगिता में तन्नू ने (प्रथम) .सोनम ने (द्वितीय)शालू पाल(तृतीय) स्थान प्राप्त किया, 5000 मीटर दौड़ छात्र प्रतियोगिता में जितेंद्र ने (प्रथम) सत्यम ने (द्वितीय )तथा अक्षय ने (तृतीय )स्थान प्राप्त किया, 5000 /मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में अंकेश ने+( प्रथम )शिवानी ने (द्वितीय )सिमरन ने (तृतीय) स्थान प्राप्त किया, त्रिकोण छात्र प्रतियोगिता में अंशुल ने (प्रथम) खुशदीप +( द्वितीय )सौरभ ने (तृतीय )स्थान प्राप्त किय! वही ऊंची कूद छात्रा प्रतियोगिता में प्रिंसी ने (प्रथम) तनुप्रिया ने (द्वितीय) शालू पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
आंशिक खेलकूद प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस का प्रसारण एनसीसी के कैडेट, एनएसएस के छात्र एवं छात्रा इकाई के द्वारा मार्च पास्ट किया गया !तत्पश्चात द्वितीय दिवस की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम 10000 /कौन कॉलेज की मम्मी बोल रही थर्मामीटर दौड़ छात्र प्रतियोगिता में 9 छात्रों ने उत्साह से भाग लिया। जिसमें जितेंद्र ने (प्रथम) अक्षय ने (द्वितीय) सनी ने ( तृतीय) स्थान प्राप्त किया!० 10,000 मीटर दौड़ छात्रा प्रतियोगिता में 8 छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया! जिसमें सोनम ने (प्रथम )अनुप्रिया ने (द्वितीय) शिवानी ने +(तृतीय (स्थान प्राप्त किया! 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता छात्र वर्ग में राहुल ने (प्रथम )चरण में (द्वितीय )विक्की ने( तृतीय) स्थान प्राप्त किया! 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अंजलि ने (प्रथम) तनुप्रिया ने( द्वितीय) सोनम ने( तृतीय) स्थान प्राप्त किया! वही ऊंची कूद छात्र प्रतियोगिता में सौरभ ने (प्रथम )राहुल ने (द्वितीय )तथा राजद ने (तृतीय )स्थान प्राप्त किया !भाला फेंक छात्र प्रतियोगिता में राहुल ने( प्रथम) उत्सव ने (द्वितीय ) शैलेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया! भाला फेंक प्रतियोगिता में काजल ने प्रथम, कामिनी ने द्वितीय तथा साक्षी ने (तृतीय) स्थान प्राप्त किया ! ऊंची कूदछात्रा प्रतियोगिता में काजल ने (प्रथम ) कामिनी ने (द्वितीय) साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया! लंबी कूद आन छात्र प्रतियोगिता में विश्व ने (प्रथम ) खुशदीप ने (द्वितीय) सौरभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया! वही भला फेक छात्रा प्रतियोगिता में चारुने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 15 मीटर दौड़ छात्र प्रतियोगिता में जितेंद्र ने प्रथम स्थान, सौरभ ने द्वितीय स्थान , अक्षय ने( प्रथम )स्थान प्राप्त किया !तार गोला छात्र प्रतियोगिता में उत्सव ने (प्रथम )विक्रम ने (द्वितीय) स्थान प्राप्त किया, तथा 200 मीटर छात्रा प्रतियोगिता में उत्सव ने(प्रथम ) द्वितीय ) अंशुल ने(तृतीय) स्थान प्राप्त किया! 200 मीटर दौड़ छात्रा प्रतियोगिता में कामिनी ने प्रथम अंजलि ने (द्वितीय) सोनम ने (तृतीय) स्थान प्राप्त किया !में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।छात्रा प्रतियोगिता में चारु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ,1500 मीटर दौड़ छात्र प्रतियोगिता में जितेंद्र (प्रथम) सौरभ ने (द्वितीय )अक्षय ने +(तृतीय )स्थान प्राप्त किया;
दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आज समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अमर सिंह केंद्र निरीक्षक आकाशवाणी व अन्य अतिथियों को एनसीसी कैडेट्स द्वारा पंडाल में पहुंचाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एनपी सिंह ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि यह दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को एक नई ऊर्जा व उत्साह से सराबोर कर रही हैं। मुख्य अतिथि अमर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय द्वारा इतने व्यस्त तरीके से इस विशाल समारोह का आयोजन निश्चित रूप से सराहनीय कार्य है। इसके लिए विद्यालय बधाई के पात्र है। उन्होंने छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन की भूरी भूरी प्रशंसा की ।तत्पश्चात पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आरंभ किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्रों का एवं छात्रों को पुरस्कृत किया गया,, ,तथा सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सभी प्रतियोगिता का संपूर्ण प्रदर्शन के आधार पर छात्रों में जितेंद्र त्यागी, छात्रा वर्ग में तन्नू कुमारी तथा संकाय वर्ग में कला संकाय की चैंपियन घोषित किया गया ।कार्यक्रम के अंत में मुख्य खेल अधिकारी ने मुख्य अतिथि सहित सभी का आभार व्यक्त किया। आयोजन में साहू जैन कॉलेज परिवार के शैक्षणिक सदस्य का भरपूर सहयोग रहा।