केजीएमयू लैब में 2,006 जांच नमूनों में से 72 कोरोना संक्रमित, लखनऊ के 14 मरीज, औरैया के कोरोना संक्रमित अधेड़ की मौत…

लखनऊ, । प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में हर रोज लिये गये नमूनों में से कई में संक्रमण की पुष्टि हो रही है।

राजधानी की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में शनिवार को जांच किये गए 2,006 नमूनों में 72 की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई। इनमें लखनऊ के 14, मुरादाबाद के 12, संभल व हरदोई के 10-10, अयोध्या व बाराबंकी के 09-09, कन्नौज के 03, शाहजहांपुर के 02 तथा पीलीभीत, ​मीरजापुर और कौशाम्बी का 01-01 मरीज शामिल है।

रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ के रोगियों में 46 वर्षीय महिला, 40 वर्षीय महिला, 09 वर्षीय बालिका, 18 वर्षीय युवक, 15 वर्षीय बालक, 40 वर्षीय पुरुष, 43 वर्षीय पुरुष, 48 वर्षीय पुरुष, 49 वर्षीय पुरुष, 40 वर्षीय पुरुष, 64 वर्षीय पुरुष, 26 वर्षीय पुरुष, 40 वर्षीय पुरुष और 75 वर्षीय पुरुष है।

मुरादाबाद के मरीजों में 49 वर्षीय महिला, 32 वर्षीय महिला, 10 वर्षीय बालिका, 50 वर्षीय महिला, 23 वर्षीय युवती, 08 वर्षीय बालक, 20 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय युवक, 42 वर्षीय पुरुष, 51 वर्षीय पुरुष, 50 वर्षीय पुरुष और 38 वर्षीय पुरुष

संभल के रोगियों में 11 वर्षीय बालिका, 12 वर्षीय बालिका, 22 वर्षीय युवक, 21 वर्षीय युवक, 16 वर्षीय युवक, 24 वर्षीय युवक, 25 वर्षीय पुरुष, 27 वर्षीय पुरुष, 29 वर्षीय पुरुष और 45 वर्षीय पुरुष है।

हरदोई के रोगियों में 37 वर्षीय महिला, 10 वर्षीय बालक, 10 वर्षीय बालक, 19 वर्षीय युवक, 15 वर्षीय बालक, 24 वर्षीय युवक, 21 वर्षीय युवक, 19 वर्षीय युवक, 27 वर्षीय पुरुष और 25 वर्षीय पुरुष है।

अयोध्या के मरीजों में 30 वर्षीय महिला, 84 वर्षीय महिला, 22 वर्षीय युवती, 23 वर्षीय युवक, 33 वर्षीय पुरुष, 37 वर्षीय पुरुष, 29 वर्षीय पुरुष, 29 वर्षीय पुरुष और 50 वर्षीय पुरुष है।

बाराबंकी के रोगियों में 39 वर्षीय महिला, 20 वर्षीय युवक, 21 वर्षीय युवक, 21 वर्षीय युवक, 22 वर्षीय युवक, 47 वर्षीय पुरुष, 52 वर्षीय पुरुष, 35 वर्षीय पुरुष और 29 वर्षीय पुरुष है।

कन्नौज के मरीजों में 40 वर्षीय पुरुष, 27 वर्षीय पुरुष और 26 वर्षीय पुरुष है।शाहजहांपुर के रोगियों में 16 वर्षीय युवती और 22 वर्षीय युवक है। पीलीभीत के रोगी में 03 वर्षीय बालक, मीरजापुर के मरीज में 22 वर्षीय युवक और कौशाम्बी के रोगी 01 वर्षीय बालक है।

इसके अलावा अन्य प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट में भी कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। सिद्धार्थनगर में कोरोना पॉजिटिव दो और केस मिले। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीमा राय ने इसकी पुष्टि की है। बिजनौर जनपद में रविवार को सात और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वर्तमान में जिले में 86 केस सक्रिय है।

हमीरपुर जनपद में रविवार को कोरोना के दो नये मामले सामने आये। जनपद में सरीला तहसील के वीरा गांव निवासी पति-पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। दोनों एक सप्ताह पूर्व दिल्ली से घर लौटे थे।

उन्नाव जनपद में रविवार को कोरोना के तीन और मामले सामने आये। जनपद में दो सीआरपीएफ जवान समेत तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित मिला एक प्रवासी युवक औरास के गांव गागन का निवासी है। दो दिन पहले उसका जांच नमूना लिया गया था। बीएसएफ जवान मौरावां के गांव मोहगवां का रहने वाला हैं। वह दिल्ली से कानपुर आया जहां ट्रेन से उतरने के बाद स्क्रीनिंग होने पर उसे जांच कराने की सलाह दी गई। जवान ने कानपुर के एलएलआर अस्पताल में नमूना दिया और अपने घर मौरावां चला गया।

औरैया के कोरोना संक्रमित अधेड़ की लखनऊ में मौत
औरैया । जनपद के कोरोना वायरस से पीड़ित एक और मरीज की मौत हो गई। वह लखनऊ में में भर्ती था। कोरोना से मरने वालों की संख्या अब दो हो गई है। मृतक सहार विकास खण्ड इलाके के एक गांव का निवासी था।

सीएचसी प्रभारी डॉ. वीपी शाक्य ने बताया कि रविवार को कोरोना से संक्रमित पचास वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। उसे पहले कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत ज्यादा बिगड़ने पर लखनऊ में वेदांता अस्पताल लाया गया। रविवार को उसने दम ​तोड़ दिया। वह कई और बीमारियों से भी ग्रसित था। अब यहां करोना संक्रमितों की संख्या 46 हो गई है। इसमें 27 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस 18 हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें