गुमटी गुरुद्वारे के बाहर लगाया गया ऑक्सिजन सिलेंडर….

सिर्फ आपको लाना होगा आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी

जी पी अवस्थी
कानपुर।मंगलवार को श्री गुरु सिंह सभा लाटूश रोड और समूह कानपुर सिख संगत की ओर से ऑक्सीजन का लंगर लगाया गया जिनमें लोगो को जिनके मरीज में ऑक्सिजन की कमी है वह अपने मरीज को कैम्प में लाकर मरीज को ऑक्सिजन मिल सकती है किसी को भी ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं दिया जाएगा न ऑक्सीजन भरा सिलेंडर भी नहीं दिया जाएगा मरीज को अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी और डॉक्टर का पर्चा लाना अनिवार्य है ऑक्सीजन लंगर की सेवा करने वाले मुख्य रूप से कुलवंत सिंह गिल, हरविंदर सिंह लार्ड, रविंदर सिंह बंटी, देवेंदर पाल सिंह, साहिब प्रीत सिंह आदि लोग मुख्य रूप से थे….