झूलन गोस्वामी की आंखों से छलका दर्द, कहा- खिताब जितने की है तमन्ना

4 मार्च से महिला वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। भारतीय महिला टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी लगभग 20 सालों से भारत के लिए क्रिकेट खेल रही हैं। लेकिन ये झूलन का 5वां वर्ल्ड कप होगा। इस टूर्नामेंट से पहले द क्रिकेट मंथली को दिए गए एक इंटरव्यू में झूलन ने कहा कि हमारे देश में महिला जब भी कुछ अच्छा करती है। उसके ऊपर सवाल खड़े कर दिए जाते हैं। वो इस बार होने वाले वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उनका सपना इस बार खिताब जीतने का है।

महिलाओं का नाम और भी ऊंचा करना

झूलन से इंटरव्यू में जब महिलाओं को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘हमारे देश में जब भी कोई महिला आगे बढ़ती है या फिर कुछ भी अच्छा करती है, तो उनके ऊपर समाज द्वारा सवाल खड़े कर दिए जाते हैं। इसलिए मुझे अपने देश में महिलाओं के खेल को और ऊपर उठाना है। मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है। व्यक्तिगत रूप से मैंने बहुत कुछ हासिल कर लिया है, लेकिन मेरे दिमाग में हमेशा ये चलता रहता है कि मैं और बड़ा क्या कर सकती हूं? अगर मैं अपना खेल छोड़ देती हूं तो क्या होगा? क्या मैंने भविष्य के खिलाड़ियों के लिए कुछ ऐसा किया है जो मेरे बारे में सोचे तो उन्हें मुझसे कुछ पॉजिटिव मिले। अगर उन्हें ऐसा लगता है तो हां ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी।’

ट्रेनिंग को लेकर झूलन ने दी अपनी राय

झूलन ने इंटरव्यू में आगे कहा, ‘मैं अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहती हूं, यह मेरा सपना है जिसे मैं सच करना चाहूंगी। मेरी टीम इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही है।’ टीम के ट्रेनिंग को लेकर किए गए सवाल पर झूलन ने कहा कि आप ट्रेनिंग के बाद अच्छा खाना और सोना चाहते हैं। इतने सालों में मैंने यही सीखा है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं और ट्रेनिंग के बाद खिलाड़ी केवल घूमते हैं या फिर अपना फोन स्क्रॉल करते हैं तो आपका शरीर वो नहीं सह पाएगा जो मैच के लिए जरूरी है।

मेरी फेवरेट ऑलराउंडर हैं एलिस पैरी

जब झूलन से उनके फेवरेट ऑलराउंडर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी का नाम लिया। उन्होंने कहा कि एलिस अपने इंटरनेशनल डेब्यू से ठीक पहले न्यू साउथ वेल्स टीम के साथ भारत आई थी। टीम में उनके साथ एलिसा हीली और एरिन ओसबोर्न भी थीं। मैंने मैसूर में एक अभ्यास मैच के दौरान पैरी के साथ मैच खेला था जो हम हार गए थे। मैं उनके एक्शन से बहुत प्रभावित हुई थी। उनके पास एक अच्छा हाई-आर्म एक्शन है और वह काफी तेज गेंदबाजी करती थी।

पैरी ने एक गेंदबाज के रूप में शुरुआत की, लेकिन वह एक कमाल की ऑलराउंडर बन गईं। भारत में मुझे सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर रुमेली धर लगीं। बता दें टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 6 मार्च से शुरू करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें