हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

दो बच्चों का पिता था मृतक

भास्कर समाचार सेवा।

हापुड़।हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।छत के ऊपर से हाईटेंशन की लाईन गुजर रही है।मृतक अपनी छत से सड़क पर बज रहे डीजे को देखने छत पर गया था।उसे क्या पता था कि डीजे देखना इतना भारी पड़ेगा कि उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी।आपको बता दे कि थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम बछलोता में उस समय हाहाकार मच गया जब
गांव बछलोता निवासी सोनू उम्र 35 वर्ष अपनी छत पर खड़े होकर नीचे रोड पर चल रहे डीजे को देखने गया।और अचानक से हाईटेंशन बिजली ने उसे पकड़ लिया।हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक वही गिर गया।

परिजनों द्वारा युवक को अस्पताल हापुड़ ले जाया गया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के परिजनों ने बताया कि हम विद्युत विभाग से कई बार शिकायत कर चुके हैं और गांव प्रधान से भी कई बार अवगत करा चुके हैं।लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी मृतक के परिवार में एक बहन और तीन भाई हैं।मृतक की चार साल पहले शादी हुई थी।जिसके 2 बच्चे है जिनकी उम्र 3 वर्ष दूसरे की एक वर्ष हैं।और हाईटेंशन लाईन से खतरा बना हुआ है।कोई और भी हादसा कभी भी हो सकता है।वहीं थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता का कहना है कि मृतक का पीएम करा दिया गया है।परिजनों की तरफ से कोई भी लिखित शिकायत नहीं मिली है।।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें