सरहदी इलाकों में पाक की हलचल तेज, धमाकों और प्लेन के की गूंज से लोगों में दहशत

सरहदी इलाकों में पाक की हलचल तेज, के लिए इमेज परिणाम

जोधपुर । पुलवामा में आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में मंगलवार तड़के भारत की तरफ से किए गए हमले के बाद अब भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति बन गई है। दोनों देशों के सरहदी इलाकों में सैन्य हलचलें तेज हो गई हैं। राज्य से लगी जैसलमेर एवं श्रीगंगानगर की सरहदें सील कर दी गई हैं। श्रीगंगानगर के सरहदी इलाके में धमाकों की आवाज सुनाई दी है। जिले के गजसिंहपुर क्षेत्र में भी धमाकों की आवाज सुनी गई।

साथ ही भारतीय सीमा के पास पाक सेना के फाइटर प्लेन मंड़राते देखे गए हैं, जिससे लोगों में दहशत है। पाकिस्तान ने पहले ही अपने सरहदी इलाकों से ग्रामीणों को बाहर भेज दिया है। अब यहां सन्नाटे के बीच फायटर प्लेनों की आवाजें सुनाई दे रही हैं। साथ ही राजस्थान के सरहदी गांवों में भी धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं। जोधपुर एयरबेस पर भी लड़ाकू विमानों की हलचल तेज होने से आमजन युद्ध जैसे कयास लगाने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि गांवों के लोग डर गए।

धमाकों की आवाज के तुरंत बाद भारतीय सीमा में भी विमान उड़ने लगे। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि पाकिस्तान से युद्ध के हालात होने पर वे किसी भी परिस्थिति में सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।