पाकिस्तान : पेशावर में 1000 कफन तैयार, वजह जानकर आप भी रह जायेंगे दंग 

पाकिस्तान में बुधवार को संघ और प्रांतों के चुनाव होने हैं. चुनाव में हिंसा का डर इस कदर हावी है कि यहां पहले से ही मौत के बाद की प्रक्रिया के लिए तैयारी करके रखी जा रही है. पेशावर में वोटिंग के दौरान हिंसा की आशंका को देखते हुए 1000 कफन पहले से तैयार रखे गए हैं. पेशावर के डिप्टी कमिश्नर ने इसकी जानकारी दी है.

पाकिस्तान चुनाव- मज़हबी पार्टियों को आतंकी उम्मीदवारों से खतरा

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक, पेशावर के डिप्टी कमिश्नर इमरान हामिद शेख ने बताया कि वे किसी भी तरह की स्थिति से निपटने को तैयार हैं. वैसे तो कल शांतिपूर्ण चुनाव होने की उम्मीद है, लेकिन किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति के लिए तैयारी की गई है. इसमें 1000 कफन भी शामिल है.

पाकिस्तान में अमिताभ बच्चन और माधुरी दीक्षित कर रहे हैं चुनाव प्रचार!डिप्टी कमिशनर इमरान हामिद शेख ने बताया, ‘पुलिस ने चुनाव वाले दिन अफगान शरणार्थियों के भी शहर में गतिविधियों पर रोक लगा दी है.’ डिप्टी कमिशनर ने बताया, ‘पेशावर में 1, 217 पोलिंग बूथ हैं, जिनमें से 655 पुरुषों और 517 महिलाओं के लिए हैं. जबकि, 45 पोलिंग स्टेशन पुरुष और महिला दोनों के लिए होंगे.’ 

उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरा के जरिए इन बूथों पर नजर रखेगी. पोलिंग बूथ पर मोबाइल फोन के इस्तेमाल को भी बैन कर दिया गया है.

बता दें कि पेशावर में हिंसा का इतिहास रहा है और यह कई आतंकी हमले झेल चुका है. 10 जुलाई 2018 को एक रैली के दौरान हुए आत्मघाती हमले में 22 लोग मारे गए थे. इनमें आवामी नेशनल पार्टी के उम्मीदवार भी शामिल थे. वहीं, साल 2014 में पेशावर स्थित आर्मी स्कूल में तालिबानी आतंकियों ने हमला कर दिया था. इसमें 149 लोग मारे गए थे, जिनमें से 132 स्कूली छात्र थे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें