LoC पर गोलीबारी से बौखलाया पाकिस्तान, निर्दोषों की ले रहा जान, 15 की मौत, 50 घायल

जम्मू-कश्मीर। कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान की सेना ने फिर से नागरिकों को निशाना बनाया है। यह घटना भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हुई है, जिसके तहत भारतीय बलों ने आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए कार्रवाई की थी। इसके तुरंत बाद पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी शुरू कर दी गई, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। अब तक पुंछ में 15 निर्दोष लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है जो मौत और जिंदगी के बीच लड़ रहे हैं।

रात में पाकिस्तानी फौज ने दागे गोलें

रात्रि के समय करनाह इलाके में पाकिस्तान की सेना ने गोले और मोर्टार दागे, जिनका भारतीय सेना ने प्रभावी जवाब दिया। अभी तक किसी के हताहत होने या गंभीर नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन इस गोलीबारी से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। भारतीय सेना का कहना है कि पाकिस्तान बिना किसी उकसावे के सीमा पार से गोलीबारी कर रहा है और वह उससे मजबूती से निपट रही है।

पिछले दिनों, 7-8 मई की रात को भी पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में सीमा पार से छोटे हथियारों और तोपों का इस्तेमाल कर गोलीबारी की थी। इसमें जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर जैसे इलाकों को निशाना बनाया गया। इस गोलीबारी में कम से कम 13 लोगों के मारे जाने और 57 अन्य के घायल होने की खबर है। इनमें बच्चे भी शामिल हैं। इस गोलीबारी ने घरों, वाहनों और एक गुरुद्वारे को भी नुकसान पहुंचाया है, जिससे स्थानीय नागरिकों में भय और दहशत फैल गई है।

यह भी बताया गया है कि पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी के कारण कई घरों और इमारतों को क्षति पहुंची है, और सैकड़ों लोग अपने घरों से बाहर निकलकर भूमिगत बंकरों या सुरक्षित स्थानों की तरफ भाग गए हैं। इस संघर्ष के कारण पुंछ जिला, राजौरी और उत्तरी कश्मीर के बारामूला व कुपवाड़ा जैसे सीमावर्ती इलाकों में खासा तनाव है।

वहीं, भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है। सेना ने पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसकी कई चौकियों को नष्ट कर दिया है और हताहतों की संख्या में वृद्धि होने का दावा किया है। भारतीय सेना का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए जरूरी है, और वह सीमा के अंदर और बाहर दोनों जगह सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है।

यह भी पढ़े : पाकिस्तान के लाहौर में धमाका किसने किया? एयरपोर्ट के पास तीन ब्लास्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले