पाकिस्तान के क्रिकेटर उमर अकमल ट्विटर पर कुछ ऐसा कर गये, जिसके लिये उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है, उनका एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि गलती की एहसास होते ही उन्होने ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक लोगों ने उसकी तस्वीर ले ली थी, जिसे वायरल किया जा रहा है।
बड़ी गलती
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिये 121 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके उमर अकमल ने अब्दुल रज्जाक के साथ तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, दूसरे भाई से मां (मदर फ्रॉम एनदर ब्रदर) , इसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गये, जबकि असली कोट है ब्रदर फ्रॉम एनदर मदर।
लोग बना रहे मीम्स
उमर अकमल के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब बेइज्जती हो रही है, लोग तरह-तरह के मीम्स बनाकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं, हालांकि पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है, गलती का एहसास होने पर उन्होने तुरंत ट्वीट डिलीट कर दिया, इसके बावजूद लोग उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं।
कईयों की कमजोर है इंगलिश
आपको बता दें कि पाक टीम में कई ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनकी अंग्रेजी कमजोर है, इंटरनेशनल मैच के दौरान भी कई बार कई पाकिस्तानी क्रिकेटर अंग्रेजी में बात करने से कतराते हैं, इसे लेकर भी कई बार उनका मजाक बनाया जा चुका है, फिलहाल नीचे मीम्स देखिये।
Here is my entry
" Policy is the best 👍 honesty"
By_ Umar Akmal. #UmarAkmalQuote pic.twitter.com/FoYPk3bhLH— Hitesh (@localDoc_) February 19, 2020
Reply with your favourite #UmarAkmalQuote 😹
My entry 👇🏻 pic.twitter.com/2Ipdv5aV3r
— maithun (@Being_Humor) February 19, 2020
https://twitter.com/shamanth_reddy/status/1230131187546497025
Hey there! Whatsapp is using me: pic.twitter.com/ZCp9pmrZqj
— MuSalman🇮🇳 (@mohdsalman064) February 19, 2020