
थानाध्यक्ष सुजौली ने जनप्रतिनिधियों से ग्रामीणो को कोविड 19 का पालन करवाने की अपील की।
आगामी पंचायत चुनावों में शांति व्यवस्था व साम्प्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने को कहा।
मिहींपुरवा/बहराइच l देश में फैला कोविड 19 संक्रमण व आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनज़र शनिवार को जनपद के सुजौली थाना परिसर में जनप्रतिनिधियो, क्षेत्र के सम्मानित नागरिको व पत्रकारों संग पुलिस प्रशासन ने बैठक आहुत की गयी।
बैठक में मौजूद सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान’ जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य को आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सर्तक करते हुये इंस्पेक्टर सुजौली विनय कुमार सरोज ने कहा कि देश में बढ़ रहे कोविड 19 संक्रमण के बीच बिना सभी नागरिको के सहयोग के चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराना सम्भव नही है इसलिये सभी लोग अपनी नैतिक जिम्मेदारियों समझते हुये शासन की ओर से जारी गाइडलाइन का पूर्ण रूप दे पालन करे। बैठक में जल्द ही होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर विचार विमर्श करते हुये पुलिस प्रशासन ने नागरिको को आपसी प्रेम व सदभाव बनाये रखते हुये चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराने को कहा।
इस दौरान सुजौली प्रधान जयराम गुप्ता, चफ़रिया प्रधान अजीज अहमद , महिपाल यादव , जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अभिषेक नरसिंह राणा , रामफल चौहान , कट्टर सिंह, जंगल गुलरिहा हरिपाल समेत कई लोग मौजूद रहे।