पंचायत चुनावों को पूरी तरह से भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जायेगा – डीएम


मैनपुरी – जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने बेवर के अमर शहीद इंटर कॉलेज में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, जन प्रतिनिधियों, पूर्व प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों आदि से सीधे संवाद करते हुए कहा कि आगामी पंचायत निर्वाचन को जिला प्रशासन भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराएगा यदि किसी के द्वारा मतदान प्रक्रिया में विघ्न डालने की कोशिश की गई या किसी के द्वारा निर्वाचन की सुचिता को भंग करने का प्रयास किया गया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने बैठक के माध्यम से जनपदवासियों को संदेश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत के निर्वाचन को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में अपना योगदान दें, अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों की जानकारी दें, गुंडा प्रवृत्ति के लोगों, शरारती तत्वों पर नजर रखें यदि उनके द्वारा कोई अपराधिक कृत्य किए जाने की संभावना हो तो उसकी सूचना अधोहस्ताक्षरी, पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नंबर पर दें, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।


       अधिकारी द्वय ने कहा कि यदि किसी के मन में कोई भ्रांति, शंका हो तो अभी दूर कर ले, आगामी पंचायत निर्वाचन में अवैध शराब, अवैध धनराशि का प्रचलन करने की चेष्टा न करें यदि किसी के द्वारा अवैध शराब बांटी गई तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन गत निर्वाचन में विघ्न डालने वालों को भारी मुचलके में पाबन्द कर रहा है साथ ही शरारती तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन शस्त्र लाइसेंसधारकों पर अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, उनके शस्त्र लाइसेंस निलंबित करने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने शस्त्र लाइसेंस धारकों से कहा कि वह अभी से अपने शस्त्र जमा कर दें, निर्वाचन अवधि में यदि किसी शस्त्रधारक द्वारा अपना शस्त्र जमा न किया गया तो उसका लाइसेंस निरस्त होगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से रह गया हो या किसी मृतक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल हो तो 22 जनवरी के बाद संज्ञान में लाएं, सभी पात्र मतदाताओं के नाम अनुपूरक सूची में शामिल कराए जाएंगे, अपात्रों के नाम सूची से विलुप्त किए जाएंगे यदि किसी व्यक्ति को मतदान केंद्र के संबंध में कोई शिकायत हो तो तत्काल अपने संबंधित उप जिलाधिकारी को लिखित रूप में शिकायत करें यदि शिकायत वाजिब होगी तो उसका निदान कराया जाएगा।


           उन्होंने कहा कि पंचायत निर्वाचन में राशन डीलर, चैकीदार, आशा, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी है, क्षेत्र में यदि कहीं निर्वाचन को लेकर झगड़ा-फसाद की संभावना हो तो तत्काल संबंधित उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक के संज्ञान में लाएं, पुलिस अधीक्षक अथवा अधोहस्ताक्षरी को बताएं, पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 112 पर सूचना दें ताकि समय रहते विवाद का निपटारा किया जा सके। उन्होंने कहा कि गोपनीय सूचना देकर जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएं, आप द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना से तमाम प्रकार के समस्याओं से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि झगड़ा करने से पूर्व एक बार उसके दुष्परिणामों के बारे में अवश्य सोचें, झगड़ा करने से दोनों पक्षों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है साथ ही तमाम प्रकार की कठिना

इयां झेलनी पड़ती है इसलिए छोटी-छोटी बात पर झगड़ा न करें, भूमि पर अवैध कब्जा करने से बचें, पड़ोसी की मेड़ की मिट्टी काटने से परहेज करें, मेहनत कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करें।


         जन संवाद में क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों ने जिला प्रशासन के कार्यक्रम की प्रशांसा करते हुये कहा कि यदि अवैध शराब पर लगाम लगेगी, शराब का वितरण रूकेगा तो पंचायत निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से होगा। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी भोगांव अमर बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक बेवर जसवीर सिंह सिरोही सहित बड़ी संख्या में सम्भ्रात व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।


चैकीदार जिला प्रशासन का महत्वपूर्ण अंग – डीएम
मैनपुरी – जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने थाना बेवर क्षेत्र के चैकीदारों से संवाद करते हुए कहा कि चैकीदार जिला प्रशासन का महत्वपूर्ण अंग है, यदि चैकीदार अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी, निष्ठापूर्वक करें तो गांव की तमाम समस्याओं का समाधान तत्काल हो सकेगा। उन्होंने कहा कि गांव की गतिविधियों के बारे में सबसे ज्यादा जानकारी चैकीदार को होती है यदि चैकीदार गांव के भूमि विवाद, अवैध शराब में संलिप्त लोगों के बारे में अपने थाने को समय से सूचना दें, चैकीदार द्वारा दी गई सूचना पर संबंधित थाना तत्काल कार्यवाही करें तो अपराधों पर तेजी से लगाम लगेगी।


          उन्होंने उपस्थित चैकीदारों से कहा कि जातिगत, पार्टीगत हिस्सों में न बटें बल्कि अपराध रोकने की दिशा में कार्य करें यदि बीट सिपाही, थाना इंचार्ज द्वारा आपकी बात न सुनी जाए तो पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी के आवास पर जाकर लिखित रूप में शिकायत करें, चैकीदार की शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा और उस पर प्रभावी कार्यवाही होगी, यदि चैकीदार प्रयास करें और समय पर सूचना दें तो गांव में कोई विवाद हो ही नहीं सकता। उन्होंने उपस्थित चैकीदारों से कहा कि जो लोग काफी बुजुर्ग हो गए हैं और उन्होंने चैकीदार पद पर रहते हुए बेहतर कार्य किया है वह अपने स्थान पर अपने पुत्र, रिश्तेदार को लगवाना चाहते हैं तो लिखित में आवेदन करें, उनके स्थान पर उसके आश्रित की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि जहां-जहां चैकीदार के पद रिक्त हैं वहां योग्य व्यक्तियों से आवेदन लेकर प्रस्ताव भेजा जाए ताकि रिक्त पदों पर चैकीदार की तैनाती की जा सके। उन्होंने तैनात सभी चैकीदारों को पहचान पत्र जारी करने के भी निर्देश दिए।
         इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी भोगांव अमर बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक बेवर जसवीर सिंह सिरोही, पी.आर.ओ. रूपेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें