पांड्या को इस कारण BCCI अनुबंध में बरकरार रखा गया

मुम्बई (ईएमएस)। भरतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने घरेलू टूर्नामेंटों की अनदेखी के लिए जहां श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को केन्द्रीय अनुबंध नहीं दिया है। वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को घरेलू क्रिकेट से दूर रहने के बाद भी ए ग्रेड अनुबंध दिया है जिसका कारण अब सामने आया है। एक रिपोर्ट के अनुसार पांड्या को ए ग्रेड में इसलिए बरकरार रखा गया है क्योंकि उन्होंने वादा किया है यदि वह राष्ट्रीय टीम में नहीं होंगे तो वह सफेद गेंद क्रिकेट खेलने से पीछे नहीं हटेंगे और जरूरत पड़ने पर सैयद मुश्ताक अली टी20 या विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा की ओर से खेलेंगे।

पांड्या विश्व कप के दौरान लगी चोट के बाद से ही टीम से बाहर रहे हैं पर अब उन्होंने डीवाई पाटिल टूर्नामेंट के साथ ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है। इसमें वह रिलायंस की ओर से खेल रहे हैं। पांड्या के बारे में सकारात्मक बात ये रही कि वह समय समय पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में भी पहुंचते रहे हैं। इसी बीच बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, पंड्या ने यह भी कहा है कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं से समय मिलने पर वह घरेलू टूर्नामेंटों में भी खेलेंगे।

साथ ही कहा कि हमने पंड्या के साथ बात की इसमें उन्हें उपलब्ध होने पर घरेलू सफेद गेंद टूर्नामेंट खेलने के लिए कहा गया है वहीं बीसीसीआई की मेडिकल टीम के अनुसार हार्दिक अभी लाल गेंद वाले टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने की हाल में नहीं हैं। इसलिए वह रणजी ट्रॉफी से भी बाहर रहे हैं पर अगर भारतीय टीम की कोई प्रतिबद्धता नहीं होती है तो उन्हें अन्य सफेद गेंद वाले टूर्नामेंट खेलने होंगे। यदि नहीं, तो उन्हें भी अनुबंध से बाहर होना पड़ेगा। चूक जाएंगे। बता दें कि भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में ये ऑलराउंडर आने वाले समय में घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें