
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर। ग्राम दुधली के जंगल में ग्राम प्रधान की कार के सामने दो गुलदारो के आने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। तीन दिन पूर्व भी एक ग्रामीण के घेर की दीवार पर गुलदार बैठा दिखाई दिया था।
ग्राम प्रधान लड्डन अपने भाई दिलशाद के साथ कार से नजीबाबाद से घर आ रहे थे। जब वे ग्राम के पास पहुंचे तो जंगल में दो गुलदार सड़क पर खड़े दिखाई दिए। एक गुलदार जंगल की तरफ चला गया जानकी दूसरा गुलदार कार की लाइट में कार के आगे ग्राम की तरफ काफी दूर तक भागा। उसके बाद जंगल में भागा। उसके बाद वह जंगल की तरफ भाग गया।
ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिन पूर्व भी ग्रामीण मलखान के घेर की दीवार पर एक गुलदार बैठा हुआ था। कुछ समय पूर्व जंगल में घूम रहे एक बेसहारा पशु को भी मार कर खा लिया था। जिसके अवशेष जंगल में पड़े मिले थे।
ग्राम के आस पास गुलदार के घूमने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीण खेती करने अकेले जाने से डर रहे हैं। वे लाठी डंडों के साथ समूह बना कर जा रहे हैं। समाज सेवी दिलशाद, राशिद, नौशाद, उस्मान मालिक,मोहमद आलम, लाइक, सोनू, पम्पी आदि ने जिलाधिकारी और वन विभाग से गुलदार को पकड़वाने की मांग की है।