देर रात्रि गुलदार के जंगल से आ रहे एक किसान पर हमला करने और ग्राम में घूमने पर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त

भास्कर समाचार सेवा

किरतपुर।गांव बूढपुर नैन सिंह में देर रात्रि गुलदार ने जंगल से आ रहे एक किसान पर हमला करने और ग्राम में घूमने पर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।वन विभाग की टीम ने ग्राम में बैठक कर ग्रामीणों को सुरक्षा के उपाय बताए। सोमवार की रात्रि ग्राम बूढ़पुर नैन सिंह निवासी किसान दिले राम जंगल से घर लौट रहा था। रास्ते में गुलदार ने उस पर हमला किया। किसान ने भाग कर जान बचाई । उसके बाद ग्रामीण मोहन के घर के पास गुलदार के दहाड़ने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने रात्रि 12 बजे तक खेतो में कांबिंग कर गुलदार की तलाश की।मंगलवार को वन विभाग टीम छेत्रीय वन्धिकारी साहूवाला रेंज मोती लाल, राज गढ़ रेंज के प्रिंस कुमार और वन दरोगा महिपाल आदि ग्राम के जंगल में गुलदार की तलाश की। लेकिन उन्हें गुलदार कही नही मिला। वन विभाग अधिकारियों ने ग्राम में ओम प्रकाश की बैठक पर ग्रामीणों की बैठक कर बताया गुलदार काफी बड़ा और मादा है । उन्होंने ग्रामीणों को गुलदार से सुरक्षित रहने के उपाय बताते हुए कहा कि गुलदार के पुनः दिखाई देने पर विभाग को सूचित करे । बैठक में ग्रामीण रूबल, ओम प्रकाश, विनीत, शोहित और निपेंदर आदि रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन