रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर स्थित पार्सल ऑफिस बना रेल यात्रियों के लिए बना सिरदर्द


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद । रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर पार्सल कार्यालय यात्रियों के लिए सिर दर्द बना है। प्लेटफार्म पर स्थित कार्यालय के बाहर सामान रखा होने से यात्रियों को आवागमन में परेशानी होती है।
रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर प्लेटफॉर्म एक पर पार्सल कार्यालय स्थित है। लक्सर – मुरादाबाद के मुख्य जंक्शन नजीबाबाद के पार्षद कार्यालय से विभिन्न क्षेत्रों को सामान पार्सल कार्यालय द्वारा बुक कराया जाता है बाहर से भी बड़ी मात्रा में कारोबारी सामान नजीबाबाद पहुंचता है। सामान ट्रेन तक पहुंचाने और ट्रेन से सामान उतारने के बाद कार्यालय के सामने काफी समय तक सामान रखा होने से प्लेटफार्म एक पर आने वाली रेल गाड़ियों पर यात्रियों को चढ़ने और उतरने में जोखिम भरा आवागमन करना पड़ता है।
क्षेत्रीय दैनिक यात्रियों और कारोबारियों ने प्लेटफॉर्म एक से यात्री सुरक्षा की दृष्टि से पार्सल कार्यालय हटाने के लिए कई बार डीआरएम मुरादाबाद और मंडलीय अधिकारियों से मांग की।आश्वासन मिले लेकिन पार्सल कार्यालय अन्यत्र स्थानांतरित करने के बजाय रेलवे ने पार्सल कार्यालय में ही कंप्यूटराइज्ड पार्सल बुकिंग सिस्टम लगा दिया।
क्षेत्रीय यात्रियों सुनील कुमार, अहसान अहमद, मो.ताबिश, विनोद मित्तल,अभिनव अग्रवाल,रईस कुरैशी मैं मंडली अधिकारियों से यात्री हित में पार्सल कार्यालय प्लेटफार्म एक के मुख्यद्वार से अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना