नई तकनीक से रूबरू होगें अभिभावक 25 मार्च को होगा स्कूल एक्सपो दिशा कार्यक्रम का आयोजन

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा । यूनिकॉम डिजीटल के बैनर तले  मथुरा-वृंदावन मार्ग स्थित होटल एसकेएस ग्रांड पैलेस में स्कूल एक्सपो ‘दिशा’ कार्यक्रम की शुरुआत 25 मार्च को होगी। कार्यक्रम में शिक्षा, राजनीति, उद्योग और प्रशासनिक जगत की हस्तियां भाग लेंगी। ‘यूनिकॉम डिजीटल प्राइवेट लिमिटेड’ के निदेशक मंयक गौतम और मनन गौतम ने पत्रकारों को बताया कि दो दिवसीय स्कूल एक्सपो ‘दिशा’ कार्यक्रम में 25 मार्च को दोपहर एक बजे से ड्राइंग प्रतियोगिता, दो बजे से फैंसी ड्रेस और फैशन शो, तीन बजे से एक्टिंग प्रतियोगिता होगी। डांस कम्पटीशन 26 मार्च को दोपहर12 बजे से होंगे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी 25 मार्च को भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षाविद् जीएलए विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो.अनूप गुप्ता 25 मार्च को सायं चार बजे अभिभावकों को संबोधित करेंगे। जीएलए विश्वविद्यालय के सीईओ नीरज अग्रवाल 26 मार्च को अपराह्न तीन बजे अभिभावक और बच्चों के बीच मोटिवेशनल स्पीच देंगे। 25 -26 मार्च को आने वाले अभिभावकों को कार्यक्रम स्थल पर लकी ड्रा में भाग लेने का मौका मिलेगा। इसके लिए उनको एक फार्म भरकर लकी ड्रा बॉक्स में डालना होगा। लकी ड्रा 26 मार्च को सायं चार बजे खुलेगा। इसके बाद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूलों के महाकुंभ में जिले भर के प्रमुख स्कूलों के स्टॉल लगने जा रहे हैं। इनके साथ सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों का भी सम्मानित होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट