नूराकुश्ती में घेर लिया परिक्रमा मार्ग, ग्रामीण परेशान

पटलोनी के ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। तहसील महावन की ग्राम पंचायत पटलोनी के करीब दो दर्जन लोगों ने एसडीएम शास्वत त्रिपुरारी से गांव में परिक्रमा मार्ग पर मिलीभगत से कब्ज कर लेने की शिकायत की। एसडीएम ने ग्रामीणांे को जांच करा कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि गांव में दो लोगों के मकान आमने सामने हैं। एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा दिखाते हुए दोनों लोगों ने परिक्राम मार्ग में दीवार खडी कर दी। इससे आवागमन में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। जबकि परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमण कर शांत बैठ गये हैं। ग्रामीणों ने खरंजा पर आमने सामने मकान वाले दो उपद्रवियों के द्वारा दीवार लगाने एवं चबूतरा बना कर रास्ता बंद करने की शिकायत की है। एसडीएम शास्वत त्रिपुरारी ने कमेटी गठित कर जांच के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। थाना बलदेव के अंतर्गत ग्राम पटलोनी का है, जहां परिक्रमा मार्ग खरंजा पर अर्जुन सिंह पुत्र रामजी लाल ने खरंजा पर पक्की दीवार लगा दी और सामने पड़ोसी हीरा सिंह पुत्र मुन्नी लाल ने चबूतरा बना लिया है। जिससे आमजनों का निकला मुश्किल हो गया है। शिकायत में कहा गया है कि इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत भी हुई है लेकिन दोनों पक्ष मानने को तैयार नहीं हुए और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर ईंट बरसाई है। परिक्रमा मार्ग खरंजा पर अवैध कब्जा से दुखी ग्रामीणों ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत करने वालों में, ग्राम प्रधान लाखन सिंह, छोटू चौधरी, पूरन सिंह, महावीर सिंह आदि रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन