परिक्रमा मार्ग में जाम के झाम में फंसे परिक्रमार्थी, अक्षय नवमी से 1 दिन पहले परिक्रमा मार्ग में लगा ई रिक्शा और चार पहिया वाहन का जाम

परिक्रमा मार्ग में दोस्त नजर आए वृंदावन पुलिस की जाम को लेकर व्यवस्थाएं

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन । कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन में आए दिन जाम की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। पिछले दिनों मथुरा के एसएसपी अभिषेक यादव भी वृंदावन के व्यस्ततम चौराहे चुंगी चौराहे पर जाम में फंस चुके हैं और जाम में फंसने के बाद उन्होंने खुद अपनी गाड़ी से उतर कर जाम खुलवाया था। वहीं उन्होंने वृंदावन कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा को जाम की स्थिति में सुधार लाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए थे, लेकिन उसके बावजूद भी कान्हा की नगरी श्री धाम वृंदावन में जाम की स्थिति जैसी की तैसी बनी हुई है।

आपको बता दें कि इन दिनों वृंदावन परिक्रमा मार्ग में अक्षय नवमी और देव उठानी एकादशी पर्व की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। यहां पर लाखों श्रद्धालु वृंदावन की पंचकोशी परिक्रमा देकर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे। वही अक्षय नवमी से 1 दिन पहले गोपाष्टमी के दिन वृंदावन परिक्रमा मार्ग के रमणरेती क्षेत्र जाम के झाम में ऐसा फंसा हुआ नजर आया कि परिक्रमा देने वाले परिक्रमार्थी मुश्किल से परिक्रमा से निकल रहे थे। वही बड़ी बात यह रही कि रमणरेती चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर ही यह जाम की भयावह स्थिति देखने को मिली।

आपको बता दें कि प्रशासन के द्वारा वृंदावन परिक्रमा मार्ग में चार पहिया व भारी वाहनो का प्रवेश वर्जित है। उसके बावजूद भी वृंदावन परिक्रमा मार्ग में चार पहिया वाहन, ई-रिक्शा और भारी वाहन वृंदावन परिक्रमा मार्ग में फर्राटा मारते हुए दिखाई दे सकते हैं। कुछ दिनों पहले भी एक ई रिक्शा की टक्कर लगने से परिक्रमा मार्ग में ही एक बालक की मौत हो चुकी है और उसके बावजूद भी शासन-प्रशासन ने वृंदावन परिक्रमा मार्ग में ई-रिक्शा और चार पहिया वाहनों पर लगाम लगाने के लिए कोई भी विशेष कदम नहीं उठाए।

वही परिक्रमा कर रहे एक परिक्रमार्थी ने कहा कि वृंदावन परिक्रमा मार्ग में अब वह पहले जैसी बात नहीं रही। पहले वृंदावन परिक्रमा मार्ग में परिक्रमार्थी बड़े ही श्रद्धा और भाव के साथ परिक्रमा करते थे, लेकिन अब वृंदावन परिक्रमा मार्ग में फर्राटा मार रही बड़ी गाड़ी और ई-रिक्शा से डर बना रहता है, कि कहीं कोई टक्कर ना मार जाए।