हापुड़ में यात्रियों की है खतरे में जान,यातायात पुलिस कर रही आराम

हापुड़ नगर स्थित चौराहो पर बने ट्रैफिक प्वाइंटों से होकर पुलिस के सामने से ही चालक बेखौफ होकर ऑटो दौड़ाकर निकल जाते हैं

भास्कर समाचार सेवा।

हापुड़।ट्रैफिक नियमों की दिनदहाड़े धज्जियां उड़ाने में कुछ लोग कसर नहीं छोड़ रहे हैं।ऑटो चालक चंद पैसों के लिए लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।ऑटो में अंदर जगह ना होने पर यात्रियों को ऑटो के पीछे स्पोर्ट के लिए बने बम्फर पर लटका कर उनकी जान जोखिम में डाल रहे हैं।हापुड़ नगर स्थित चौराहो पर बने ट्रैफिक प्वाइंटों से होकर पुलिस के सामने से ही चालक बेखौफ होकर ऑटो दौड़ाकर निकल जाते हैं।और यातायात पुलिस का इन लोगों पर ध्यान भी नहीं जाता।हालांकि इन ऑटो या गाड़ियों पर कार्यवाही भी होती है लेकिन तब जब इनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है।ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां ऑटो चालक एक व्यक्ति को पीछे ऑटो में लटकाकर ले जा रहा है।अब देखने की बात यह है कि यातायात पुलिस ऐसे चालकों को चिन्हित कर क्या कार्यवाही करती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें