चिलचिलाती धूप में ठंडा शरबत पीकर राहगीरों ने की राहत महसूस

भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर/नजीबाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा नेता वसीम अहमद उर्फ शब्बू ने हरिद्वार रोड पर अपने प्रतिष्ठान पर भीषण गर्मी को देखते हुए मीठा शरबत का छबील लगाया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा जिलाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट द्वारा किया गया। इस अवसर पर युवा व्यापारियों द्वारा राह चलते लोगों को रोक कर उन्हें शरबत वितरित किया गया। चिलचिलाती धूप में ठंडा शरबत पीकर राहगीरों ने राहत महसूस की। शरबत वितरण के दौरान व्यापारियों द्वारा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया। इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि नर सेवा ही नारायण की सेवा है। वसीम अहमद उर्फ शब्बू ने कहा कि चिलचिलाती धूप में राह चलते लोगों को ठंडा शरबत पिलाना शबाब का काम है। इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, वसीम अहमद उर्फ शब्बू, सलीम अहमद, मोहम्मद जाहिद, शारिक, नईम, वसीम अकरम, आदिल, समीर, रिहान, वसीम, रजत अग्रवाल, देवेंद्र प्रजापति, शारिब अंसारी, नूरुल सैफी, मोहम्मद शहजाद, शुभम अग्रवाल आदि रहे। उधर निर्जला एकादशी के अवसर पर अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिला सचिव रोहित अग्रवाल बर्तन वालो ने चैक बाजार में अपने प्रतिष्ठान पर राहगीरों को मीठा शरबत वितरित किया। इस अवसर पर आदित्य अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, अनमोल गुप्ता, दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें