पौड़ी: निजी वाहनों के प्रयोग पर होगी कार्रवाई: लोकेश्वर

पौड़ी। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने को लेकर पौड़ी, श्रीनगर व चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात पुलिस, अर्द्धसैनिक बल, होमगार्ड, पीआरड़ी, बाहरी राज्यों से प्राप्त सुरक्षा बलों के जवानों को एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने ब्रीफ किया।

उन्होंने सभी को निष्पक्ष रूप से डयूटी करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि ड्यूटी में तैनात सुरक्षा जवान अधिकृत वाहनों से ना जाकर अपने निजी वाहनों का प्रयोग करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ड्यूटी में लापरवाही करने व नशे का सेवन करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।

बुधवार को कंडोलिया मैदान में आयोजित ब्रीफिंग में एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने कहा कि डयूटी के दौरान जवान किसी भी पार्टी, उम्मीदवार के विषय में निजी राय, अनावश्यक टीका टिप्पणी नहीं करेंगे। मतदान केंद्रों पर तैनात सुरक्षा जवान अपने प्रभारी अफसर का मोबाइल नंबर अपने पास रखेंगे।

मतदान प्रक्रिया के दौरान मतदान केंद्र के अंदर किसी भी मतदाता को मोबाइल ले जाने की अनुमति किसी भी दशा में नहीं होगी। सुरक्षा जवान पीठासीन अधिकारी द्वारा बुलाए जाने के अतिरिक्त किसी भी दशा में मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे। जिले की तीन विधानसभा सीट पौड़ी, श्रीनगर व चौबटटाखाल में 846 मतदान केंद्र है, जिसमें 2 सुपरजोन, 34 जोन, 132 सेक्टर बनाए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें