पौड़ी: अतिक्रमण के विरुद्ध कोटद्वार शहर में चलाया जा रहा सघन अभियान

पौड़ी। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के कड़े निर्देश पर अतिक्रमण के विरूद्ध कोटद्वार शहर में सघन अभियान चलाया जा रहा है। कोटद्वार उत्तर प्रदेश राज्य का सीमावर्ती शहर है, जिस कारण उत्तर प्रदेश के बिजनौर, नजीबाबाद, नगीना आदि शहरों तथा कोटद्वार के स्थानीय एवं दूर दराज के क्षेत्रों के लोग खरीददारी करने एवं अपने निजी कार्यों से बड़ी संख्या में कोटद्वार आते हैं।

बाहर से कोटद्वार आने वाले लोगों द्वारा अपने वाहनों को पार्किग में पार्क न कर सड़कों पर बेतरतीब से लगाए जाते हैं| इस कारण आमजन को जाम एवं आवागमन की समस्या से गुजरना पड़ता है। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देश पर गणेश लाल कोहली, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार एवं विभव सैनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कोटद्वार शहर में सघन अभियान चलाकर अब तक अतिक्रमण करने वाले 32 दुकानदारों के विरूद्ध नियमनुसार चालानी कार्यवाही कार्यवाही की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें