राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए चयनित हुए बाल विज्ञानी

भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा संचालित 28वी० राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय ऑनलाइन आयोजन 26 एवं 27 दिसंबर 2020 को आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में जनपद के 48 विद्यालयों के 118 बाल वैज्ञानिकों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया। जिसमें से 87 बाल वैज्ञानिकों ने अपने लघु शोध पत्र की पीडीएफ फाइल ऑनलाइन विषय विशेषज्ञों के सामने प्रस्तुत किया । डॉ० के०एन० त्रिपाठी संरक्षक एवं एकेडमिक समन्वयक और डॉ० जे०पी० राय, कृषि विज्ञान केंद्र बीएचयू , के मार्ग निर्देशन में लघु शोध पत्रों का लिखित मूल्यांकन किया गया।  जिसमें से जूनियर वर्ग के 7 लघु शोध पत्र एवं सीनियर वर्ग के 10 लघु शोध पत्र मौखिक प्रस्तुतीकरण के लिए चयनित किए गए।

जिनका ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण 26 से 27 दिसंबर 2020 को निर्णायक मंडल डॉ० के०एन० त्रिपाठी ,डॉ० जे० पी० राय, डॉ० आर०के० आनंद,  डॉ० एस० के० गोयल,  डॉ०  एस०एन० सिंह एवं गुलाब चंद तिवारी के समक्ष ऑनलाइन प्रस्तुत किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा लिखित और मौखिक मूल्यांकन के आधार पर निम्न बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया।  इस परिणाम की घोषणा आज 30 दिसंबर को हुआ। जिनमें से राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए पांच प्रोजेक्ट दो जूनियर एवं तीन सीनियर वर्ग का चयन किया गया। 

 राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस ऑनलाइन 23 जनवरी से 25 जनवरी के मध्य आयोजित किए जाएंगे । जूनियर वर्ग से (1)- रचित जयसवाल, सेंट मैरी स्कूल, मिर्जापुर (2) –  समसुद्दीन बसंत विद्यालय इंटर कॉलेज, मिर्जापुर । सीनियर वर्ग से (1)- रोहित मौर्य, जय हिंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अहरौरा, मिर्जापुर (2)- संध्या कुमारी, महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज रायपुर (3)- शिवम कुमार, जय हिंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अहरौरा, मिर्जापुर। शामिल हैं।वहीं प्रतीक्षा सूची – शैलेश कुमार (जूनियर वर्ग) राजस्थान इंटर कॉलेज मिर्जापुर तथा रंजना कुमारी (सीनियर वर्ग) राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चुनार मिर्जापुर।

इस आशय की सूचना राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक श्री सुशील कुमार पांडे ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में दो-दो बच्चे आपस में ग्रुप बनाकर अपने स्थानीय स्तर पर शोध कर लघु शोध प्रस्तुत करते हैं।  जिला आयोजन समिति के द्वारा संबंधित बाल वैज्ञानिकों के मार्गदर्शक,  निर्णायक मंडल और बाल विज्ञानिको का आभार व्यक्त किया है।