रमज़ान किट पा कर खुश हुए रोजेदार

अशोक सोनी

जरवल/बहराइच। देशव्यापी लॉक डाउन के बीच पवित्र माह रमज़ान का भी शुभागमन हो गया है, ऐसे में निर्धन, असहाय, विधवा, आर्थिक रूप से वंचित, निर्बल रोज़ेदारों के लिए विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसी स्थिति में ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में जमात ए इस्लामी जरवल  की ओर से उनकी  रमजान किट प्रदान करने का पुनीत कार्य किया जा रहा है। जमात ने क्षेत्र के ऐसे सैकड़ों पात्र रोज़ेदारों की सूची बना कर उनके नाम गोपनीय रखते हुए उनके घरों तक रमज़ान सहायता सामग्री किट पहुँचा रही है किट वितरण के संयोजक शिक्षक मोमिन ने बताया कि उक्त कार्य शिक्षक अलीम अहमद के मार्गदर्शन में  छात्र संगठन एस.आई.ओ. के छात्रों के सहयोग से किया जा रहा है।

संयोजक ने बताया कि इससे पहले लॉक डाउन प्रभावित लोगों की जाति धर्म से ऊपर उठ कर मानव मात्र की सेवा के उद्देश्य से घर-घर जा कर कच्ची खाद्य सामग्री वितरित कर सहायता की गई थी, इस वर्ष रमज़ान माह के रोज़े अप्रैल-मई माह की तपती धूप व भीषण गर्मी में पड़ रहे हैं इसलिए पात्र रोज़ेदारों की सेवा उनका उद्देश्य है क्योंकि लॉक डाउन में हाथों को काम नहीं मिल रहा है, लोग बेरोजगार घरों में बैठे हैं

तथा वृद्ध, विधवा, बीमार, निर्बलों की समस्या अलग है। इस रमज़ान खाद्य सामग्री किट में आटा, चावल, दाल, बेसन, सरसों तेल, रिफाइन तेल, चीनी, चाय पत्ती, नमक, चना, मटर, सोयाबीन, रूह-अफज़ा, डेटॉल साबुन एवं खजूर सहित लगभग तीस किलोग्राम की सामग्री प्रति व्यक्ति के हिसाब से प्रदान की गई है। इस कार्य में विशेष रूप से शादाब, रज्जब अली, कलीम हाशमी, सैफ, आज़म, कैफ, आबाद, रियाज़ आदि का सहयोग रहा।