बहुमंजिला ईमारतों में रहने वालों को मिल सकेगा अलग-अलग विद्युत संयोजन

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। बहुमंजिला ईमारतों, गेट बंद आवासीय कॉलोनियों में निवास करने वाले उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग से सीधे अलग-अलग विद्युत संयोजन लेने की सुविधा पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा दी जा रही है। एमडी विद्युत अरविंद मल्ल्प्पा बंगारी ने कहा, उप्र सरकार की मंशा के अनुरूप बिल्डर (आरडब्ल्यूए), रेजिडेण्ट वेलफेयर एसोसियशन द्वारा की जाने वाली अतिरिक्त वसूली पर रोक लगाते हुए पारदर्शी तरीके से बहुमंजिला ईमारतों में निवास कर रहे सभी निवासियों पर लागू स्लैबवाईज टैरिफ का लाभ ऐसे उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर वर्तमान व्यवस्था (एकल बिन्दु) में यदि 5 किलोवाट भार के संयोजन पर 600 यूनिट/माह के प्रयोग होने पर फिक्स चार्ज, ऊर्जा खपत चार्ज, इलेक्ट्रीसिटी डयूटी के साथ ऐसे उपभोक्ताओं को 4988 बिजली बिल के रूप में वहन करना पड़ रहा है। किन्तु बहुबिन्दु संयोजन लेने के पश्चात् ऐसे बहुमंजिला आवासीय परिसरों के निवासियों को फिक्स चार्ज, ऊर्जा खपत चार्ज, इलेक्ट्रीसिटी डयूटी के साथ बिल धनराशि 4348 बिल के रूप में चुकाने पड़ेंगे।

मोबाइल की तरह रिचार्ज करा सकते है मीटर
उक्त से स्पष्ट है कि बहुमंजिला आवासीय परिसरों के निवासियों को बहुबिन्दु पर जाने पर 5 किलोवाट के घरेलू विद्युत उपभोक्ता को 600 यूनिट/माह खर्च पर लगभग 640 प्रतिमाह का लाभ बहुबिन्दु संयोजन लेने पर होगा। ऐसे संयोजनों पर उपभोक्ता प्रीपेड मीटर को मोबाइल की तरह रिचार्ज करा सकते है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन