मुंबई और पुणे के लोगों ने जमकर की आतिशबाजी, पटाखों से मुंबई-पुणे की वायु गुणवत्ता हुई खराब

हाई कोर्ट के आदेश को भी नहीं माना लोगों ने, प्रशासन भी रोक पाने में रही नाकाम

मुंबई, (ईएमएस)। पिछले कुछ दिनों से मुंबई और पुणे में प्रदूषण में भारी बढ़ोतरी हुई है और हवा की गुणवत्ता काफी खराब हो गई है. प्रदूषण बढ़ने के कारण बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई में दिवाली के दौरान पटाखे फोड़ने पर रोक लगा दी थी और केवल दो घंटा रात 8 बजे से रात 10 बजे तक ही पटाखे फोड़ने की अनुमति दी थी। इसके बावजूद मुंबई और पुणे के लोगों ने रविवार सुबह से ही जमकर आतिशबाजी की. शाम को लक्ष्मी पूजा के बाद जमकर आतिशबाजी की गयी. प्रशासन भी लोगों को आतिशबाजी करने से रोक पाने में पूरी तरह से नाकाम रही. इसके चलते मुंबई और पुणे में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है. सोमवार सुबह से ही मुंबई की हवा में बड़ी मात्रा में धुआं दिखाई दे रहा था. उधर, पुणे में हवा में धुआं नजर आया. रविवार को पुणे शहर और इसके आसपास के कुछ हिस्सों में हवा की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर चली गई। पिंपरी चिंचवड़, भोसरी, आलंदी, कात्रज जैसे कुछ इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है. नागरिकों को सांस लेने में दिक्कत और दम घुटने जैसी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए चिकित्सा विशेषज्ञों ने सेहत का ख्याल रखने की अपील की है. हालांकि वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पिंपरी चिंचवड़ और पुणे महानगरपालिका द्वारा दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं। लेकिन लोगों ने दिशा निर्देश का पूरी तरह से दरकिनार ही किया. उधर विशेषज्ञों का कहना है कि पटाखों, वाहनों के धुएं, निर्माण कार्यों की वजह से पुणे में हवा की गुणवत्ता खराब हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें