डा० हरिनारायण सिंह यादव के द्वितीय पुण्यतिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजली और किया स्मरण


 “संसार की हर शय का इतना ही फ़साना है,एक धुँध से आना है, एक धुँध में जाना है।”
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के सर्व सेवा इण्टर कालेज के प्रांगण में विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य स्व. डा.हरिनारायण सिंह यादव के द्वितीय पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय के पुत्र पीयूष राय ने लोकांतरित दिव्यात्मा के प्रतिमा के समक्ष दीप-प्रज्वलन कर अपनी श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अलख जगाने वाला महापुरुष कभी मरता नहीं। वह सूक्ष्म रूप में अपने बच्चों के हृदय में सद्प्रेरणा के रूप में प्रकट होता रहता हैं।

शिक्षक नेता सीताराम यादव ने कहा कि प्रिंसिपल साहब का सपना था कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक शिक्षा की रौशनी पहुँचे क्योंकि बिना शिक्षा के सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। शिक्षक रामबदन सिंह यादव ने कहा कि डा. साहब सदैव विद्यालय के विकास पर चिंतन करते थे। उनका सपना था कि इस क्षेत्र का हर बच्चा शिक्षित हो। उनका सपना पूरा हो रहा है।जिला सहकारी बैंक गाजीपुर के पूर्व चेयरमैन रामधारी सिंह यादव ने कहा कि व्यक्ति का कर्म ही बोलता है। प्रधानाचार्य जी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किया गया कार्य आज सुयश के रूप सर्वत्र व्याप्त है। रवींद्र शास्त्री ने अपने गीत से सबकों जीवन की सत्यता से रूबरू कराया। रवींद्र सिंह यादव ने प्रधानाचार्य जी को युगपुरुष से नवाजा। कहा कि ऐसे लोग जो समाज हित में जीवन को न्यौछावर कर दें ; विरले होते है।डा. रमाकांत यादव जी ने मानस की चौपाईयों से जीवन को जोड़ते हुए कर्म की प्रधानता को महत्व दिया। सतीश राय गुड्डू ने प्रधानाचार्य जी को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह एक भविष्य निर्माता थे।

उन्होंने बहुत से गरीब बच्चों का जीवन सँवारा। इस मौके पर शिक्षक नेताओं, विद्यालय के पूर्व शिक्षकों,सेवानिवृत्त शिक्षकों और सेवारत शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान राधेश्याम राय,डा.रमाकांत यादव,भगवान सिंह यादव,सतीश राय गुड्डू, प्यारेमोहन यादव,श्रीनारायण राय,रामबदन सिंह यादव,रामकुंवर यादव,सर्वदेव उपाध्याय, राजेन्द्र यादव,रमाशंकर यादव,रामसूरत यादव,वीरेन्द्र यादव,अभिनव यादव,होसिंदर यादव,शिवशंकर सिंह यादव,मिथिलेश यादव,मुन्ना राम,संजू जायसवाल, शोभनाथ पाण्डेय, अच्छेलाल यादव,जयकुमार यादव,रामव्रत यादव,मेल्हू यादव,अखिलेश राय,स्वामी नाथ सिंह,सुवच्चन यादव,रवीन्द्र सिंह यादव,रवीन्द्र शास्त्री आदि की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवमुनि यादव व आभार व्यक्त प्रधानाचार्य अभिनंदन यादव ने किया।