गरीबो को ईद किट देकर पापुलर फ्रंट आफ इण्डिया टीम की नेक-नेकी से खुश हुए लोग

कोरोना काल मे हर रोज गरीबो की सेवा कर फर्ज निभाते हैं ये लोग

अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रमज़ान माह के आख़िरी दिनों में विधवा, असहाय, निर्धन, आर्थिक रूप से कमज़ोर व गरीब रोजेदारों को इस कोविड 19 महामारी के दिनों में पॉपुलर फ्रंट की तरफ से ईद किट के रूप में वितरण किया गया।लाभांवित पत्रों की सूची सर्वे करके चिन्हित किया गया व ईद किट गोपिनिय तौर पर पात्रों के घर पॉपुलर फ्रंट के समर्थकों ने पहुँचाया है। ईद किट पात्रों के घर पहुँचाया जिससे पात्रों के चेहरों पर मुस्कान आ गई।बताते चले कि विगत दिनों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की तरफ से नगर पंचायत जरवल में व जरवल ब्लॉक और ब्लॉक कैसरगंज में कोविड 19 महामारी में देशव्यापी लॉकडाउन की स्थिती में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की ओर से राहत किट,सेनिटाइज,मास्क वितरण,हैंड वाश, पी.पी.ई किट, सोशल डिस्टेंस बनाएं रखने का ऐलान, बैंक ग्राहकों की लंबी कतार में जल पान,आदि कार्य बड़े पैमाने किये जा रहे है और इसी सिलसिले में अब ईद किट का वितरण किया गया है। जिससे पॉपुलर फ्रंट की लोग प्रशंसा भी कर रहे हैं।

पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के स्थानीय संयोजक कमरुद्दीन बब्बू से से वार्ता के दौरान कमरुद्दीन बब्बू ने कहाँ की हम उन लोगों से अपील करते हैं जो इस महामारी के दौरान लोगों की मदद करना चाहते हैं मगर वह अपने घर में मौजूद हैं,वह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता को फोन करें और अपनी राहत सामग्री पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता को दें दें।हमारे कार्यकर्ता उस राहत सामग्री को ज़रूरत मंद तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता साहिबे आलम ने लोगों से अपील करते हुए कहाँ कि जो हमारें मजदूर भाई दिल्ली मुंबई से आये है वो सभी अपना चेकअप कराए और चौदह दिनों तक अपने आप को अपने परिवार से अलग रहे और आगे अपील करते हुवे कहाँ की आप तमाम लोग सुरक्षा का ध्यान रखें, मास्क अनिवार्य रूप से लगाकर निकलें, सोशल डिस्टेंस बनाएं रखें और लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें