लोगों को पर्यावरण, स्वच्छता के प्रति किया जागरुक

नूर नगर इंटर कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।
देवी अहिल्या बाई इंटर कॉलेज लिसाड़ी में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिन सर्वप्रथम स्वयं सेविकाओं द्वारा शिविर स्थल की सफाई की गई, इसके तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं ने ईश प्रार्थना की।

नगर निगम द्वारा लिसाड़ी, नूर नगर क्षेत्र के लोगों को पर्यावरण, स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए नगर निगम आईईसी, जेके सूर्यवंशी व उनकी टीम के निर्देशन में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के ऊपर व्याख्यान दिया, साथ ही नीला, हरा, लाल डिब्बे दिखाकर लोगों को समझाया कि हमें अपना कूड़ा सूखा, गीला किसमें डालना चाहिए, साथ ही कूड़े का निस्तारण कैसे करना चाहिए। शिविर का द्वितीय सत्र समापन सत्र रहा, जिसमें मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. डीके पाल प्रधानाचार्य, देवी अहिल्या बाई इंटर कॉलेज उपस्थित रहें। सोनम, अंजू, एलिस छात्राओं ने शिविर में बिताए सात दिनों के अनुभव आपस में साझा किए। स्वयंसेविकाओं सुषमा, शमा, गीतिका, स्वाति, इशिका, मुस्कान ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। कुमकुम, मुस्कान, सोनम ने मनमोहक नृत्य कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें