महंगाई की मार : पेट्रोल-डीज़ल ने आज फिर तोड़े रिकॉर्ड, वही रसोई गैस की कीमतों में लगी आग

  • सब्सिडी वाले सिलेंडर में 2.89 रुपए की बढ़ोतरी
  • दिल्ली में सीएनजी 1.70 रुपए प्रति किलो महंगी हुई
  • एक महीने में दिल्ली में पेट्रोल 5.05, मुंबई में 4.67 रुपए महंगा

नई दिल्ली: सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price Hiked ) दिल्ली में 2.89 रुपये बढ़कर 502.4 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. वहीं, दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अक्तूबर में 59 रुपये महंगा हो गया. इंडियन ऑयल ने एक बयान में कहा कि सिलेंडर की कीमतों में यह बढ़ोतरी मुख्य तौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ने और विदेशी मुद्रा विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के चलते की गई है.

कंपनी ने बताया कि सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत पर वास्तिवक प्रभाव मात्र 2.89 रुपये प्रति सिलेंडर पड़ेगा. इसकी प्रमुख वजह उस पर जीएसटी का लगना है. अक्टूबर में ग्राहकों के खाते में 376.60 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी जमा की जाएगी जो सितंबर 2018 में 320.49 रुपये थी.

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को सरकार ने घरेलू प्राकृतिक गैस (PNG) का दाम 10 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की थी. बढ़ी दर 1 अक्टूबर से लागू होगी. सरकार के इस कदम से सीएनजी की कीमतें बढ़ सकती हैं और विद्युत एवं यूरिया उत्पादन की लागत भी बढ़ेगी. पेट्रोलियम मंत्रालय के पेट्रोलियम योजना एवं विश्लेषण सेल के अनुसार, प्राकृतिक गैस के अधिकांश घरेलू उत्पादकों को दी जाने वाली कीमत मौजूदा 3.06 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) से बढ़ाकर 3.36 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दी गई है. बढ़ी दर एक अक्टूबर से प्रभावी होगी.

प्राकृतिक गैस की कीमतें गैस की अधिक्ता वाले देशों जैसे अमेरिका, रूस और कनाडा की औसत दरों के आधार पर हर छह महीने में संशोधित की जाती हैं. भारत आधे से अधिक गैस का आयात करता है, जिसकी लागत घरेलू दर के दो गुने से अधिक होती है. संशोधित दर एक अक्टूबर से अगले छह महीने के लिए प्रभावी होगी.

Petrol cross Rs 91 in Mumbai Non Subsidised LPG costier Rs 59 in Delhi

मुंबई में पेट्रोल 91 रु के पार, दिल्ली में 84 के करीब

मेट्रो शहरों में मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा

  1. मेट्रो शहरों में पेट्रोल
    शहर रविवार को रेट (रु/ली) सोमवार को रेट (रु/ली) बढ़ोतरी
    दिल्ली 83.49 83.73 24 पैसे
    मुंबई 90.84 91.08 24 पैसे
    कोलकाता 85.30 85.53 23 पैसे
    चेन्नई 86.80 87.05 25 पैसे
  2. मेट्रो शहरों में डीजल
    शहर रविवार को रेट (रु/ली) सोमवार को रेट (रु/ली) बढ़ोतरी
    दिल्ली 74.79 75.09 30 पैसे
    मुंबई 79.40 79.72 32 पैसे
    कोलकाता 76.64 76.94 30 पैसे
    चेन्नई 79.08 79.40 32 पैसे
  3. दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर 2.89 रुपए महंगा हुआ है। अब यह 502.40 रुपए में मिलेगा। सितंबर में रेट 499.51 रुपए था।

सीएनजी 1.95 रुपए तक महंगी

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के रेट भी बढ़ाए हैं। दिल्ली में यह 1.70 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 44.30 रुपए प्रति किलो हो गई।

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी में 1.95 रुपए का इजाफा किया गया। तीनों शहरों में रेट 51.25 रुपए प्रति किलो हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें