पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है। गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में 13 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल 11 पैसे बढ़े हैं। अब दिल्ली में पेट्रोल 81 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 73.08 रुपये प्रति लीटर है। हालांकि बुधवार को तेल की कीमतों नहीं बढ़ी थीं। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 80.87 रुपये प्रति लीटर बिका था, जबकि डीजल 72.97 रुपये प्रति लीटर था।
वहीं, मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में क्रमश: 13 पैसे और 11 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। यहां अब पेट्रोल की कीमत 88.39 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल की कीमत 77.58 रुपये प्रति लीटर है। बुधवार को यहां पेट्रोल 88.26 रुपये प्रति लीटर बिका था, जबकि डीजल का दाम 77.47 रुपये प्रति लीटर था।
माना जा रहा है कि आने वाले समय में देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अभी और बढ़ने वाली हैं। हालांकि यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि 4 राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सरकार बाद में तेल की कीमतों पर लगाम लगा सकती है।
तेल की कीमतें बढ़ने के पीछे क्या कारण?
तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के पीछे सबसे बड़ा कारण डॉलर की मुकाबले रुपये का गिरना है। चूंकि रुपये में लगातार गिरावट आ रही है, इसकी वजह से तेल कंपनियां भी लगातार कीमतों में बदलाव कर रही हैं। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि तेल कंपनियों को कीमतों का भुगतान डॉलर में करना पड़ता है, जिसकी वजह से उन्हें अपना मार्जिन पूरा करने के लिए तेल की कीमतों में इजाफा करना पड़ रहा है।
Petrol at Rs 81.00/litre (increase by Rs 0.13/litre) and diesel at Rs 73.08/litre (increase by Rs 0.11/litre) in Delhi. Petrol at Rs 88.39/litre (increase by Rs 0.13/litre) and diesel at Rs 77.58/litre (increase by Rs 0.11/litre) in Mumbai. pic.twitter.com/hbCt2l0IJ7
— ANI (@ANI) September 13, 2018
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 14 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। उसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 80.87 रुपए प्रति लीटर पर मिल रहा था। वहीं मुंबई में इसके दाम 88.26 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। दिल्ली में डीजल के भाव 72.97 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 77.47 रुपए प्रति लीटर थे। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल के भाव 84.07 रुपए और कोलकाता में 83.75 रुपए थे।
गौर हो कि देश के 4 महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत हर जगह पेट्रोल और डीजल रिकॉर्ड स्तर पर है। बताया जा रहा है कि रुपए में कमजोरी के कारण पेट्रोल और डीजल के भाव में बढ़ोतरी हो रही है। रुपया कमजोर होने से पेट्रोल, डीजल का आयात महंगा हो गया है।
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते भाव के कारण विपक्ष ने सोमवार को बंद भी बुलाया था। इसके बावजूद भी मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के भाव में बढ़ोतरी जारी रही। महाराष्ट्र के परभनी में तो पेट्रोल के दाम 90 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गए थे।