फिर बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमतें जानिए क्या है आज का दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज यानि मंगलवार को फिर से बढ़ोतरी कर दी गई है और 3 जून के बाद यह तेल की सबसे उच्चतम कीमत है. 15 अगस्त से तेल के दामों में अब तक करीब 40 पैसे की वृद्धि की गई है. पहले से ही तेल की बढ़ी कीमत के कारण आम जनता त्रस्त है.

“ऑयल मार्केटिंग कंपनियों” (OMC) ने मंगलवार को देश भर के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में वृद्धि की है. पेट्रोल की कीमत में 09 पैसे की वृद्धि की गई है जबकि डीजल की कीमत में 06 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.

आज पेट्रोल की कीमत; दिल्ली में 77.58 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 85 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 80.52 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 80.59 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. दिल्ली में पेट्रोल पर सबसे कम 27 प्रतिशत VAT (वैल्यू एडेड टैक्स) लगता है जबकि मुंबई में सबसे अधिक 39.12% VAT लगाया जाता है.

आज डीजल की कीमत;

दिल्ली में 69.10 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 73.36 रुपये प्रति लिटर, कोलकाता में 71.94 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 72.99 रुपये प्रति लिटर है. डीजल पर दिल्ली 17.24 फीसदी का VAT लगाता है.

डॉलर के मुकाबले रुपया का रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर जाने के कारण कच्चे तेल के लिए ज्यादा कीमत चुकाना पड़  रहा है. हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में कमी आयी है.सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, क्रूड ऑइल आयात बिल वित्तीय वर्ष 2018-19 में 26 अरब डॉलर तक पहुंचने की संभावना है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें