ये हुआ कांग्रेस के भारत बंद का असर, पेट्रोल का भाव “90 रुपए प्रति लीटर” के पार…

नई दिल्ली: पेट्रोल औऱ डीजल के भाव लगातार आसमान छू रहे हैं। इस मुद्दे पर कल विपक्षी पार्टियों ने भारत बंद भी बुलाया था। भारत बंद के दूसरे दिन महाराष्ट्र में पेट्रोल के भाव 90 रुपए प्रति लीटर के पार कर गए। मंगलवार को पूर्वी महाराष्ट्र के परभानी में पेट्रोल की कीमतें 90 रुपए के पार पहुंच गई। मंगलवार को परभनी में पेट्रोल की कीमत 90.05 रुपए प्रति लीटर थी।

इस शहर में डीजल के भाव 77.92 रुपए प्रति लीटर हो गया

दूसरी तरफ मुंबई में भी पेट्रोल 90 रुपए प्रति लीटर की तरफ बढ़ रहा है। मुंबई में मंगलवार को पेट्रोल के भाव 14 पैसे बढ़कर 88.26 रुपए प्रति लीटर हो गाए। डीजल की कीमतों में 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई और इसके भाव 77.47 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए। दिल्ली में भी पेट्रोल और डीजल दोनों के भाव बढ़े। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों के भाव में 14 पैसे की बढ़ोतरी हुई। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.87 रुपए प्रति लीटर और डीजल के भाव 72.97 रुपए प्रति लीटर हो गई।

विपक्ष के बंद के बावजूद भी सरकार पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के मूड में नही है। हालांकि राजस्थान और आंध्रप्रदेश जैसे राज्यों ने अपने यहां वैट में कटौती कर आम जनता को थोड़ी राहत दी है। आंध्रप्रदेश में पेट्रोल और डीजल के भाव में 2 रुपए की कटौती की गई है। राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट 4 फीसदी घटाया है।

महाराष्ट्र पेट्रोल और डीजल पर सबसे ज्यादा वैट वसूलने वाले राज्यों में से एक है। इसी कारण यहां पर पेट्रोल और डीजल के भाव में भारी बढ़ोतरी दिखती है। महाराष्ट्र में पेट्रोल पर 38.11 फीसदी वैट है। डीजल पर ये राज्य 21.89 फीसदी वैट वसूलता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें