जायरीनों का भारी संख्या में पहुंचना शुरू, परिवहन के माकूल इंतजाम नहीं, डग्गामार वाहन चालक काट रहे हैं चांदी

भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद । हजारों की तादाद में पहुंचने लगे हैं जायरीन। परिवहन की उचित व्यवस्था न होने के कारण डग्गामार वाहन चालक काट रहे हैं चांदी। आज प्रातकाल से ही रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस स्टैंड के बाहर जोगीरामपुरी पहुंचने वाले जायरीनो की भीड़ दिखाई दी। जो अपने अपने परिवार सहित जोगीरामपुरी स्थित शिया संप्रदाय की विश्व प्रसिद्ध दरगाह ए आलिया जोगीपुरा अपनी जारत के लिए पहुंचने के लिए सवारियों की इंतजार कर रहे थे लेकिन प्रशासन और दरगाह कमेटी की ओर से जायरीनों के पहुंचने का उचित इंतजाम नहीं किया गया था। लोग इधर-उधर भटक रहे थे। ई-रिक्शा वाले दरगाह पहुंचाने के अपने मन मुताबिक पैसे वसूल कर रहे थे। दरगाह पट यह मेला 25, 26, 27,28 तक चलेगा। जिसमें देश विदेश के सैकड़ों जायरिन जारत करने दरगाह पर पहुंच रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें