पीलीभीत : पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को मिलेगा अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश का मौका

पीलीभीत। जिले में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय बरेली में प्रवेश लेने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। कक्षा 6 व 12 के लिए वर्ष 2024- 25 में प्रवेश के लिए सूचना जारी कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड लखनऊ की ओर से अधिसूचना जारी करते हुए बरेली के अटल आवासीय विद्यालय में निशुल्क प्रवेश लेने के लिए आवेदन शुरू किए गए हैं। योजना का लाभ श्रमिक परिवारों को मिले इसके लिए श्रम कार्यालय, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला प्रोफेशनल अधिकारी कार्यालय पर निशुल्क आवेदन प्राप्त कर लेने के दिशा निर्देश हैं।

योजना के अंतर्गत कक्षा 6 से 9 तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अधिकारियों को 6 जनवरी से 20 जनवरी तक का समय निर्धारित किया गया है। अटल आवासीय विद्यालय बरेली में प्रवेश मिलते ही शिक्षा के साथ रहना और खाना निशुल्क है। विद्यालय में बच्चों के लिए खेल प्रमोशन, साइंस, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी की सुविधा होगी। अटल आवासीय विद्यालय में श्रमिकों के बच्चों के अलावा कोविड-19 के दौरान अनाथ हुए अभ्यर्थियों को वरीयता दी जा रही है। 

इंसेट बयान – प्रियंका वर्मा श्रम प्रवर्तन अधिकारी।

3 साल पुराने पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को आवेदन के लिए अवसर मिला है। आगामी 20 जनवरी तक बच्चे आवेदन कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें