पीलीभीत : BJP विधायक के माध्यम से सीएम को लिखा पुलिसिया जुल्म का काला चिट्ठा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। एक मामले में स्थानीय पत्रकारों को थाने बुलाकर पीटने के मामले में भाजपा विधायक को विरोध पत्र सौंपा गया है। मीडिया कर्मियों ने थाना बरखेड़ा प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाकर मांग पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा है। बरखेड़ा ब्लाक परिसर मे भारतीय जनता पार्टी के महासम्मेलन कार्यक्रम में भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्ता को पत्रकारों ने ज्ञापन देकर कहा कि बरखेड़ा थाना पुलिस ने पत्रकारों के खिलाफ डम्पर चालक से मिलकर षडयंत्र रचकर फर्जी घटना में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही थाने के अंदर मनवाधिकारों का खुला उल्लंघन करते हुए पत्रकारों के साथ मारपीट की गई।

जेल से छूटे पत्रकारों को थाना प्रभारी दे रहे दोबारा कार्रवाई की धमकी

वहीं उसके बाद जेल भेज दिया। जबकि पत्रकारों ने जिम्मेदार नागरिक व सामाजिक हित में दुर्घटना के बाद डंपर की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी थी। आरोप हैं कि इसके बाद बौखलाए थानाध्यक्ष ने पत्रकारों को बहाने से थाने बुलाकर मारपीट की और कार्रवाई में जेल भेजा। जमानत पर रिहा हुए पत्रकारों को पुनः जेल भेजने की धमकी देने के बाद भाजपा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद को एसओ बृजबीर सिंह का काला चिट्ठा सौंपते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित मांग पत्र सौंपा है।

स्वामी प्रवक्ता नंद, विधायक भाजपा का बयान

थानाध्यक्ष बृजबीर सिंह के कारनामों के बारे में मुख्यमन्त्री से मिलकर अवगत कराएंगे, थाना बरखेड़ा में पत्रकारों के साथ हुई वारदात की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। विधानसभा बरखेड़ा में थानाध्यक्ष की तानाशाही नहीं चलने देंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें