पीलीभीत : खेत गये किसान को बाघ ने हमला कर उतारा मौत के घाट, दहशत

दैनिक भास्कर ब्यूरो।

पूरनपुर-पीलीभीत। धान के खेत में घास काट रहे किसान पर जंगल से निकले बाघ ने पीछे से हमला कर दिया। बाघ किसान को जंगल के अंदर खींच ले गया। पड़ोस में ही घास काट रहे अन्य दो साथियों ने बमुश्किल भाग कर जान बचाई। घटना की जानकारी से खलबली मच गई। दो घंटे चली खोजबीन के बाद जंगल के अंदर से शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मंगलवार दोपहर 12 बजे महोफ रेंज से सटे गांव मथना जप्ती की है। मधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव जमुनिया खास निवासी तोताराम 45 पुत्र मैकूलाल गांव के ही राम बहादुर व एक अन्य के साथ पशुओं के लिए घास काटने गए हुए थे। तोताराम महोफ रेंज के जंगल से सटे धान के खेत में घास काटने लगा, दो साथी भी पड़ोस में ही घास काट रहे थे। इसी दौरान जंगल के किनारे झाड़ियां में घात लगाए बैठे बाघ ने तोताराम पर पीछे से हमला कर दिया। बाघ किसान को जबड़े में दबाकर जंगल के 200 मीटर अंदर खींच ले गया। जंगल के अंदर बाघ ने किसान को निवाला बना लिया। पड़ोस में ही घास काट रहे साथियों ने बमुश्किल भाग कर जान बचाई। घटना की जानकारी स्वजनों को लगते ही खलबली मच गई।

वन विभाग की टीम के साथ आस पड़ोस के सैकड़ो ग्रामीण लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे जंगल के अंदर खोजबीन के बाद किसान का अधखाया शव पड़ा मिला। किसान का शव मिलने से स्वजनो में चीत्कार मच गया। घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। घटना की जानकारी पर सामाजिक वानिकी प्रभागीय निदेशक संजीव कुमार, उप प्रभागीय वनाधिकारी दिलीप कुमार तिवारी, माला वन क्षेत्राधिकार रोबिन कुमार मौके पर पहुंचे।

आक्रोशित ग्रामीणों की वन विभाग से तीखी झडप हुई। मृतक किसान के स्वजन मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। स्वजनों का कहना था कि 10 लाख का मुआवजा मिलने के बाद ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा शीघ्र मुआवजा दिलाए जाने के आश्वासन पर स्वजन पोस्टमार्टम को तैयार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बयान- संजीव कुमार, डीएफओ सामाजिक वानिकी पीलीभीत।

जंगल के किनारे तीन किसान घास काटने गए हुए थे। बाघ हमला कर एक किसान को जंगल के अंदर ले गया। जिसमें उसकी मृत्यु हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों को शीघ्र मुआवजा दिलाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें