पीलीभीत : पंजाब में नौकरी करने गए युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। पंजाब में काम करने गए युवक की सडक हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, हादसे की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव धर्मापुर निवासी नीरज पुत्र पुत्तू लाल 32 वर्ष पंजाब में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करने के लिए गया था। बताया जा रहा कि सोमवार को कंपनी की छुट्टी रहती है।

बताया जा रहा है कि युवक पंजाब के गांव झमट में दोस्त के पास चला गया। शाम को खाना खाने के बाद रोड पर टहलने के लिए निकला तो अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार को परिजन पंजाब के लिए रवाना हो गए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन