पीलीभीत: लाइसेंस के बिना मेडिकल स्टोर संचालक पर कार्रवाई , दवाएं सील

पीलीभीत। बिना लाइसेंस संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। औषधि निरीक्षक में दवाओं को कब्जे में लेकर विभागीय कार्रवाई की है।

औषधि निरीक्षक नेहा वैश ने डीएम पीलीभीत व सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली मंडल के दिशानिर्देश पर ग्राम नौगवा अंबर, थाना करेली, बीसलपुर जनपद पीलीभीत अंतर्गत बिना लाईसेन्सी मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की, अवैध मेडिकल स्टोर पर औचक कार्रवाई के दौरान दवा व्यवसाय व बिल अभिलेख के साथ दवाओं के स्टोर आदि की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान मेडिकल पर मौजूद दुकान मालिक से गहन पूछताछ की गई। मौके पर मिली एलोपैथिक औषधियो को सीज किया गया।

तीन संदिग्ध औषधियो के नमूने सील करके आख्या प्रपत्र पर अंकित करते हुए नियमानुसार जाँच को राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित की गई है। कार्यवाही से सहायक आयुक्त (औषधि) बरेली मंडल को अवगत कराया गया। दोषी अभियुक्त के विरूद्ध जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर व विवेचना के लिए न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा। औषधि निरीक्षक नेहा वैश ने बताया कि अवैध रूप से संचालित मेडिकलों पर कार्रवाई जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें