पीलीभीत: बच्चे की मौत के बाद गांव पहुंची खाद्य सुरक्षा की टीम ने लिए सैंपल

पूरनपुर, पीलीभीत। राहुल नगर में हुई घटना के बाद खाद्य सुरक्षा टीम ने किराना स्टोर पर छापेमारी कर नूडल्स का  सैंपल लिया। बालक की मौत के बाद अधिकारी सैंपल लेने पहुंचे थे। खाद्य सुरक्षा टीम की कार्यवाही से हड़ताल पर मचा रहा।

पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव राहुल नगर चंदिया हजारा में मनिराज के नाती रोहन पुत्र सोनू ने परिजनों के साथ गांव से खरीदे गए नूडल्स और चावल खाए थे। खाना खाने के बाद रोहन सहित परिवार के अन्य लोगों की हालत बिगड़ गई। शनिवार सुबह रोहन की मौत हो गई थी। उसकी मां सीमा, भाई विवेक, बहन संध्या, मामी संजना, मौसी संजू को उपचार के लिए पूरनपुर सीएससी में भर्ती कराया गया। गांव से खरीदे गए नूडल्स खाने के बाद घटना हुई।

खाद्य सुरक्षा की टीम ने राहुल नगर गांव में पहुंची और फूड इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने दुकान पर जांच पड़ताल की। पड़ताल में दुकानदार ने नूडल्स के खाली पैकेट जला दिया। पूछताछ पर दुकानदार ने कस्बे के शेरपुर रोड पर सतपाल किराना स्टोर से थोक में नूडल्स के पैकेट खरीदने के बारे में जानकारी दी है। इस पर राज्य सुरक्षा की टीम ने सतपाल किराना स्टोर पर छापेमारी की और वहां से नूडल्स के 20 पैकेट सैंपल के लिए हैं । छापेमारी के दौरान नायब तहसीलदार ऋषिकांत दीक्षित भी मौजूद रहे। सतीश कुमार ने बताया कि घटना के बाद संदिग्ध नूडल्स जांच के लिए भेजे गए है और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें