पीलीभीत : मंदिर की पांच वीघा जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी

[ पीड़ित महन्त ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पीलीभीत। मंदिर के पुजारी ने दबंगों पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। मामले में जांच की जा रही है। तहसील कलीनगर के गांव सिसैया में हनुमान मंदिर की पांच वीघा जमीन पर दबंगई के चलते कब्जा कर लिया और मंदिर में पूजा-पाठ करने पहुंचे पुजारी से अभद्रता की गई।

विरोध पर जान से मारने की धमकियां दी गई हैं। प्रकरण में मंदिर के महंत नोनी राम ने थाना गजरौला पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन आरोप है कि पुलिस मामले को संज्ञान में नहीं ले रही है। महंत नोनी राम ने बताया कि जांच के लिए कुछ पुलिस वाले पहुंचे थे उसके बाद जमीन पर कब्जा कर रहे दबंगों ने मंदिर पर पहुंचकर जान से मारने की धमकी दी। दबंग पर रिपोर्ट दर्ज न होने से महन्त को जान माल का खतरा बना हुआ है।

बयान- रूपा बिष्ट , थानाध्यक्ष गजरौला

तहरीर मिली है और मामले की जांच कराई जा गई है, मंदिर के पूर्व पुजारी के वंशजों पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप है, प्रकरण में लेखपाल आदि जांच कर चुके हैं और शनिवार को निस्तारण करा दिया जाएगा।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें