पीलीभीत: किशोर का शव बरामद न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम, सीओ ने खुलवाया 

पूरनपुर, पीलीभीत। हरदोई ब्रांच पुल पर पहुंचे क्षेत्र के एक किशोर ने नहर में छलांग लगा दी थी। उसके बाद  किशोर की तलाश में  पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर में तलाश शुरू की, लेकिन शव न मिलने पर गांव वालों ने जमकर हंगामा किया और हाईवे को जाम करने पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल लोगों को समझाकर शांत कराया है।

बुधवार को हरदोई ब्रांच नहर में किशोर की तलाश की गई। लेकिन अत्यधिक पानी का बाहव होने से किशोर देर शाम तक नहीं मिल सका। दूसरे दिन भी पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किशोर को तलाश किया। किशोर के नहीं मिलने पर नाराज ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाने की कोशिश की। मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी  आलोक कुमार सिंह ने समझा बूझाकर ग्रामीणों को शांत किया। किशोर थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव प्रसादपुर के रहने वाले नोखेलाल खेती करते हैं।

उनका पुत्र अजय कुमार (17) वर्षीय मंगलवार को सुबह 8:00 बजे घर से निकाला और खारजा नहर पुल शाहगंढ पर अचानक नहर में छलांग लगा दी। घटना के बाद  काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद परिवार वाले और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किशोर को तलाश किया। लेकिन पानी का बहाव अधिक होने के चलते युवक का पता नहीं चल सका। दूसरे दिन सुबह नाराज ग्रामीणों ने हाईवे को जाम करने पहुंचे तो सूचना मिलने के बाद पूरनपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत करवाया। घटना को लेकर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। समाचार लिखे जाने तक किशोर का कोई भी सुराग नहीं मिल सका है। 

इंसेट बयान – आलोक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक  पूरनपुर। 

किशोर ने नहर में छलांग लगाई है। नहर के पानी को कम करवाया गया है। लगातार गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश की जा रही है। ग्रामीण हाईवे पर आए थे। लेकिन उनकों समझा बुझाकर शांत कर दिया है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें