पीलीभीत : बिलसंडा के अटल सभागार में सम्पन्न हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बिलसंडा-पीलीभीत। ब्लॉक के अटल सभागार में सोमवार को ब्लॉक प्रमुख गीता देवी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। बैठक में महिला क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या कम रही। महिला के बजाय उनके प्रतिनिधि व पति बैठक में शामिल हुए।

क्षेत्र पंचायत की बैठक में अमित शुक्ला खंड विकास अधिकारी ने महिलाओं को बैठक में अधिक से अधिक महिलाओं को शामिल होने का आग्रह भी किया। विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग में संचालित सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। पशुपालन विभाग से डॉ. जगदेव सिंह ने पशुधन बीमा योजना एवं पशुओं में होने वाले रोगों से बचाव की जानकारी दी। उसी दौरान हाल में मौजूद कई लोगों ने छुट्टा घूम रहे पशुओं की समस्या भी रखी गई।

एडीओ आईएसबी पंकज शर्मा ने समूहों के बारे में बताया और ज्यादा से ज्यादा लोगों को समहू से जुड़ने को कहा। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बच्चों को बंटने वाले पोषाहार के बारे में बताया। एडीओ समाज कल्याण शिव अजय पटेल ने अपने विभाग द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने की सलाह दी। विधुत विभाग के जेई हरिशंकर ने विधुत विभाग द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी दी।

बीडीओ अमित शुक्ला ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अगर किसी को कोई दिक्कत हो तो वह सीधे उनसे सम्पर्क कर सकता है, उन्होंने ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं को धरातल पर उतरना ही उनका मुख्य उद्देश्य है, जिसमें आप सभी का सहयोग की हर समय जरूरत है। बैठक में भाजपा नेता महीप सिंह चंदेल, प्रकाश शर्मा, शिवदास पाठक, अमरीश मिश्रा, नरेश गंगवार, मुन्ना लाल गंगवार, राजेश शुक्ला समेत कई लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें