पीलीभीत : एआरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान,नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन सीज

पीलीभीत। नेशनल हाईवे मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया। कार्रवाई में एआरटीओ ने मार्ग से गुजर रहे यात्री एवं माल वाहक गाड़ियों की चेकिंग की, इस दौरान कई वाहनों को सीज किया गया और जुर्माना भी वसूला है।

एआरटीओ विरेन्द्र सिंह ने एक माल वाहन को क्षमता से अधिक रेता- बजरी लाने पाने पर कार्रवाई की, तीन गाड़ियों में अन्य माल परिवहन हो रहा था।  इनके विरूद्ध सीज की कार्रवाई करते हुए दो वाहनों को गढ़वाखेड़ा पुलिस चौकी व दो वाहनों को पूरनपुर पुलिस चौकी पर निरुद्ध किया गया। सीजर किए गए वाहनों से 65000, 38000 एवं 46000 प्रशमन शुल्क वसूल किया गया। एक बस लुधियाना से बहराइच जाते पाई गई और सीट क्षमता 42 के सापेक्ष 55 सवारी का परिवहन हो रहे थे।

बस की फिटनेस एवं टैक्स समाप्त पाए जाने पर बस के पेपर जब्त करते हुए उसके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। एक टैंकर बिना परमिट के संचालित होते मिला तो उसके विरुद्ध चालान की कार्रवाई हुई, एक ट्रक ओवरहाइट भूसी भरकर जाते हुए पकड़ा गया। एआटीओ विरेन्द्र सिंह ने ट्रक के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की और एक वाहन पर रिफ्लेक्टिव टेप ना लगे होने पर दस हजार का चालान कर दिया। चार वाहनों के विरुद्ध सीज एवं पांच वाहनों पर चालान की कार्रवाई करते हुए 192000 लाख जुर्माना शुल्क वसूला किया गया है।

साथ ही सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत वाहन चालकों को शीत ऋतु में पड़ रहे कोहरे के दृष्टिगत सावधानी पूर्वक वाहन चलाने, नियंत्रित गति में वाहन चलाने, वाहनों की बैक लाइट क्रियाशील रखने, वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने, नशा करके वाहन न चलाने, पर्याप्त स्थान होने पर ही ओवरटेकिंग करने, क्षमता से अधिक सवारी एवं माल का परिवहन न करने को  जागरूक किया गया।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें