पीलीभीत : कुर्क मकान को छुड़ाने की कोशिश नाकाम, यथावत रहेगा तत्कालीन डीएम का आदेश

विगत वर्ष 2022 में 8 अगस्त को धर्मेंद्र सिंह उर्फ तन्ने पुत्र सुच्चा सिंह निवासी पकड़िया नौगवां थाना सुनगढ़ी की ओर से प्रस्तुत किए गए एक प्रार्थना पत्र में पुलिस कार्रवाई में कुर्क किए गए मकान को कार्रवाई से मुक्त करने के लिए कहा गया था। पुलिस कार्यवाही को फर्जी दिखाते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई में जब्त की गई संपत्ति को बहाल करने का अनुरोध किया गया था।

जिलाधिकारी न्यायालय में सुनवाई के दौरान धर्मेंद्र सिंह उर्फ तन्ने पर लगे आरोपों की जांच पड़ताल हुई और इस बीच पुलिस रिकॉर्ड में गैंगस्टर के खिलाफ अलग-अलग थानों में आधा दर्जन से ऊपर मुकदमे पंजीकृत मिलने पर जिलाधिकारी ने आवेदन को खारिज करते हुए तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट के आदेश को यथावत रखने का निर्णय लिया है जिसमें गैंगस्टर के खिलाफ हुई कार्रवाई में मकान को कुर्क किया गया था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार यह मकान थाना सुनगढ़ी में मौजूद है और इसकी अनुमानित कीमत 35 लाख 91 हजार 198 रुपए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें